दिल्ली से सटे गाजियाबाद के विजय नगर इलाके में नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. घटना उस वक्त हुई जब दसवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा अपने घर से कोचिंग के लिए जा रही थी.
कोचिंग जा रही छात्रा को रास्ते में स्कोर्पियो में सवार तीन लड़कों ने कार में खींच लिया. अगवा करने के बाद आरोपी लड़के अमन, नवीन और टीटू छात्रा को नोएडा होटल बलराम के कमरा नंबर 1000 में ले गए.
पीड़िता के मुताबिक तीनों आरोपी लड़कों ने उसके साथ रेप किया. घटना के बाद आरोपी छात्रा को उसके घर के पास छोड़ गए, घर लौटी छात्रा ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस दी.
शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा गया है. आरोपियों में नवीन और अमन ग्रेजुएशन कर रहे हैं, जबकि टीटू बिल्डिंग मैटेरियल ठेकेदार है.