उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक दलित छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने में आया है. पुलिस ने तीन दिन की लंबी जिद्दोजहद के बाद रविवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार 26 दिसंबर को थाना राया के नगला हंसी निवासी राजकीय इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा की एक छात्रा जब घर लौट रही थी, तभी गांव का अन्नू नामक युवक ने पहले तो उसे अपनी मारुति वैन में लिफ्ट देने की कोशिश की. लेकिन जब छात्रा ने मना कर दिया तो उसने दो अन्य साथियों राजेश व ललित की मदद से उसे बेहोश करके कार अगवा कर लिया. छात्रा के पिता का आरोप है कि इसके बाद उन तीनों ने उसके साथ बलात्कार किया.
बाद में, होश में आने पर छात्रा किसी प्रकार घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी. लेकिन जब वे लोग थाना राया में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस ने न तो उनकी रिपोर्ट दर्ज की और न ही डॉक्टरी मुआयना आदि की जरूरी कार्यवाही की.
इस घटना से परेशान दलित सेना के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने पुलिस को शीघ्र ही कार्यवाही न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी. कई अन्य संगठनों ने भी इस घटना की निंदा करते हुए पुलिस से दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी. रविवार को पुलिस ने पीड़ित छात्रा के पिता द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलाब सिंह को दी गई तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है.