आदमी एक ही होता है और शक्ति सबके अंदर होती है, लेकिन दुनिया के मानचित्र पर वही अपना परचम लहराता है जिसमें पुरुषार्थ होता है. अगर मिशन और विजन साथ हो तो सकारात्मक मन से बड़ा से बड़ा काम आसान हो जाता है. ये बातें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने नोएडा सेक्टर 6 में एक कार्यक्रम में कही.
वह सीआईपीएल फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे. निशंक की ओर से गंगा सफाई के लिए चलाए गए अभियान ‘स्पर्श गंगा’ में CIPL भी सहभागी बना है. इसके तहत सीआईपीएल फाउंडेशन ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ का संकल्प लेते हुए नोएडा सेक्टर-6 के कई सड़कों और पार्कों में जाकर करीब 10 किलोमीटर के दायरे में सफाई की. इस मौके पर सीआईपीएल फाउंडेशन की ओर से करीब 500 लोगों ने श्रमदान किया. स्पर्श गंगा अभियान के तहत फाउंडेशन के लोगों ने हिमालय और गंगा की स्वच्छता और संरक्षण के लिए जागरुकता के लिए एक विशेष अभियान भी चलाया.
श्रमदान के बाद लोगों से रु-ब-रू होते हुए निशंक ने कहा कि श्रमदान की खुशी हर खुशी से ऊपर है. भाग्य के बदौलत कभी आगे नहीं बढ़ा जा सकता अलबत्ता मेहनत का कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने अपने साधारण घर से आने की बात भी लोगों से साझा की. मेहनत करने से जीवन में साहस और आत्मविश्वास का अमृत आता है. अगर इसमें अच्छा व्यवहार जुड़ जाए तो सोने पे सुहागा हो जाता है और ऐसा व्यक्ति समाज को ऊंचाइयों पर ले जाने वाला होता है.
श्रमदान को सृजन बताते हुए निशंक ने फाउंडेशन के कर्मयोगियों को धन्यवाद और शुभकामनाएं दी. संस्था के मुख्य संरक्षक विनोद कुमार के कर्मयोग को उन्होंने सराहते हुए कहा कि इनकी सफलता के पीछे इनकी मेहनत तो है ही हर कर्मचारी को अपना मानने का जज्बा भी इन्हें ऊपर ले जाता है. इस मौके पर CIPL फाउंडेशन से जुड़े लोगों ने हाथ में झाड़ू, डस्टबिन लेकर नोएडा सेक्टर-6 से होते हुए इंडियन ऑयल बिल्डिंग तक कई सड़कों पर सफाई की। सेक्टर-6 के पार्कों में भी फाउंडेशन के लोगों ने सफाई की। इस दौरान वे एक विशेष पोशाक में भी नजर आए.
इस मौके पर CIPL फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक, विनोद कुमार ने कहा कि जीवन और वातावरण में शुद्धता आने से आज हम कई तरह के रोगों से बचते हुए एक अच्छा और रोगमुक्त जीवन जी सकते हैं. सफाई पर जोर देते हुए विनोद कुमार ने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य तभी मुमकिन है जब हमारे जीवन और वातावरण में शुद्धता हो. उन्होंने कहा कि सीआईपीएल की ओर से नोएडा के अलावा देश के दूसरे हिस्सों में भी उनकी टीम अपना योगदान देती रहेगी.