scorecardresearch
 

कानपुर में ट्रैफिक सुधारने की नई पहल, व्हाट्सऐप व फेसबुक से मिली शिकायतों पर होगी कार्रवाई

कानपुर शहर में ट्रैफिक के इंतजाम सुधारने के लिए एसएसपी ने एक अनोखी पहल की है. उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि शहर में जहां कहीं भी जाम लगता नजर आए और ट्रैफिक पुलिस अपने काम में कोताही करता दिखे, तो वे तुरंत व्हाट्सऐप व फेसबुक पर फोटो व वीडियो शेयर कर दें.

Advertisement
X
FACEBOOK
FACEBOOK

कानपुर शहर में ट्रैफिक के इंतजाम सुधारने के लिए एसएसपी ने एक अनोखी पहल की है. उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि शहर में जहां कहीं भी जाम लगता नजर आए और ट्रैफिक पुलिस अपने काम में कोताही करता दिखे, तो वे तुरंत व्हाट्सऐप व फेसबुक पर फोटो व वीडियो शेयर कर दें.

Advertisement

एसएसपी ने भरोसा दिलाया है कि लापरवाह ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी के खि‍लाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी. आम लोगों के लिए पुलिस अधिकारियों और कंट्रोल रूम के नंबर जारी किए गए हैं. कानपुर के एसएसपी केएस इमैनुवल ने कहा, 'कानपुर की जनता से अपील है कि अगर कोई भी ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करते पाया जाता है, तो वे शि‍कायत करें. हमारे सभी अधिकारी व्हाट्सऐप से जुड़े हुए हैं. फोटो मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.'

स्थानीय लोग इस नई पहल को उम्मीद के साथ देख रहे हैं. लोगों को लगता है कि इससे शहर की चरमराती यातायात व्यवस्था में सुधार आएगा.

ब्रजेश नाम के एक स्थानीय व्यक्त‍ि ने कहा, 'पहले ट्रैफिक पुलिस जाम लगने की शिकायत को साफ अनसुना कर देती थी. अब अगर वैसा कुछ हुआ, तो हम फोटो खींचेंगे और व्हाट्सऐप पर डाल देंगे.'

Advertisement
Advertisement