मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सितंबर में खुद जिलों के दौरे पर निकलेंगे. इस दौरान वह विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं को परखेंगे. जिलों में क्या काम हुआ है, उसकी भी जानकारी लेंगे. इसके लिए मंडलों की तलाश की जा रही है, जहां सीएम दौरा करेंगे.
मुख्यमंत्री के दौरे से पहले शासन स्तर पर नामित नोडल अफसरों को भी जिलों का भ्रमण कर अपनी रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है. यह अफसर जिलों का दौरा कर दस सितंबर से पहले रिपोर्ट देंगे. मुख्य सचिव आलोक रंजन ने सीएम के दौरे से पहले सभी विभागीय प्रमुख सचिवों, नोडल अधिकारियों, मंडलायुक्तों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं. मुख्य सचिव ने नोडल अधिकारियों से कहा है कि वे 10 सितंबर तक जिलों का निरीक्षण कर कमियों और सुझावों के बारे में अपनी रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों के साथ कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग और उन्हें दें.
नोडल अधिकारियों को अपनी रिपोर्ट में जून 2014 और उसके बाद के निरीक्षणों में पाई गई कमियों और दिए गए सुझावों पर हुई कार्रवाई के बारे में भी बताना होगा. जिन जिलों में चुनाव आचार संहिता लागू है, वहां अफसर भ्रमण और निरीक्षण नहीं करेंगे.