scorecardresearch
 

इखलाक के परिजनों को 20 लाख का मुआवजा

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दादरी के पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद बढ़ाकर दोगुनी करने का ऐलान किया है. अखिलेश ने पहले पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया था. अब इसे बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया है.

Advertisement
X

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दादरी के पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद बढ़ाकर दोगुनी करने का ऐलान किया है. अखिलेश ने पहले पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया था. अब इसे बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया है. अखिलेश मंगलवार को इखलाक के परिजनों से मिलेंगे.

Advertisement

बीफ खाने की अफवाह पर सोमवार को इखलाक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. अचानक भीड़ के हमले में इखलाक का छोटा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी शनिवार को उनके घर जाकर परिजनों से मिले थे.उधर, वायुसेना प्रमुख अरूप ने कहा कि इखलाक के परिवार को वायुसेना इलाके में ले जाने पर विचार किया जा रहा है.

सख्त कार्रवाई के निर्देश
अखिलेश ने बिसाहेड़ा गांव की घटना को गंभीरता से लेते हुए आला अधिकारियों से स्थिति की ताजा जानकारी हासिल की. वारदात में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया. साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश भी दिए हैं.

Advertisement
Advertisement