scorecardresearch
 

PM मोदी पर CM अखिलेश ने साधा निशाना, कहा- बार-बार नहीं चलेगा अच्छे दिनों का जुमला

अखिलेश यादव ने कहा कि अगर बीजेपी के पास विकास का मुद्दा होता तो 2 साल में कुछ काम किया होता.

Advertisement
X

Advertisement

जैसे-जैसे यूपी में चुनावी सरगर्मी तेज हो रही है बयानों के तीर भी तेजी से सामने आने लगे हैं. मंगलवार को यूपी के मुजफ्फरनगर पहुंचे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अच्छे दिन का नारा देकर लोकसभा चुनाव जीतने वाली बीजेपी को अब सबक सीखना होगा.

उन्होंने कहा, 'अच्छे दिन वाला नारा एक बार चलेगा, बार-बार नहीं चलेगा. बीजेपी अपने काम गिना ले और हम अपने काम गिन लेंगे, तो बीजेपी पीछे छूट जाएगी.' अखिलेश ने कहा कि अगर बीजेपी के पास विकास का मुद्दा होता तो 2 साल में कुछ काम किया होता. उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया की बात करने वाले कहां हैं. बीजेपी ने देश को हर चीज में पीछे कर दिया. बीजेपी वाले तय कर लें कि वो समाजवादियों की एम्बुलेंस में नहीं बैठेंगे, और ना ही हमारी बिजली का इस्तेमाल करेंगे.

Advertisement

मायावती पर भी साधा निशाना
अखिलेश यादव ने इस दौरान बसपा प्रमुख मायावती पर निशाना साधते हुए कहा, 'बुआ जी ने जो हाथी लगाये थे वो खड़े हैं, जो बैठे थे बैठे हैं, खड़े बैठे नहीं, बैठे खड़े नहीं हुए. बसपा का पता नहीं कहां है. एक ही महीने में पता नहीं क्या हुआ. कुछ लोगों ने साथ छोड़ा है पता नहीं बसपा का क्या होगा. वो अब लड़ाई में नहीं है.'

एक हजार करोड़ की योजनाओं का तोहफा
अखिलेश यादव मंगलवार को मुजफ्फरनगर पहुंचे जहां उन्होंने एक हजार करोड़ की 29 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सीएम ने कहा कि आज के बाद से मुजफ्फरनगर को 24 घंटे बिजली मिलेगी.

Advertisement
Advertisement