scorecardresearch
 

अखिलेश यादव ने शहीदों के परिवार को किया सम्मानित

लखनऊ मे गुरुवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सरकारी आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के शूरवीरों को सीएम अखिलेश यादव ने सम्मानित किया और शहीदों को श्रद्धाजंलि दी.

Advertisement
X
अख‍ि‍लेश यादव
अख‍ि‍लेश यादव

लखनऊ मे गुरुवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सरकारी आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के शूरवीरों को सीएम अखिलेश यादव ने सम्मानित किया और शहीदों को श्रद्धाजंलि दी. इस कार्यक्रम में वायु सेना के अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल अरुप राहा भी मौजूद रहे.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने एयरफोर्स अफसरों के परिवार वालों को 20-20 लाख रुपए का चेक दिया. सीएम अखिलेश यादव ने फौजी परिवारों को सम्मानित करते हुए कहा कि नेपाल और उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदा के दौरान फौजियों ने लाखों लोगों की जान बचाई. लोगों की जान बचाते वक्त कई जवान शहीद भी हुए. इन शहीदों को देश के लोग हमेशा याद रखेंगे.

वहीं कार्यक्रम में मौजूद वायु सेना के अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल अरुप राहा ने यूपी सरकार की सरहाना करते हुए कहा कि यूपी सरकार ने हमेशा बहुत ही कामयाबी के साथ एयरफोर्स के साथ बंटाये है.

गौरतलब है कि भारत-पाक 1965 युद्ध में भारतीय वायुसेना को बहुत बड़ी सीख मिली थी. इसके बाद से ही वायु सेना का आधुनिकीकरण किया गया. अरुप राहा ने यह भी कहा कि 1965 के युद्ध में पाकिस्तान के पास आधुनिक हथियार थे, फिर भी वे हार गए. उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं कि युद्ध हमेशा हथियारों से ही जीता जाए.

Advertisement

सम्मानित किये गये शहीदों के नाम-

1- विंग कमाण्डर ठाकुर नरसिंह, भगत सिंह 23790- के एफ (पी)
2- स्कावाड्रन लीडर राजागोपाल मनु 29227 - आर एफ (पी)
3- टी सार्जेंट देवेन्द्र पांडा, फ्लाइट गनर 775980
4- एस जूनियर वारन्ट अफसर प्रदीप्तो मुखर्जी, रेडियो फिटर 747847
5- ए कारपोरल मनोज यादव, इलेक्ट फिटर 912049
6- एल करपोरल रबीश कुमार सिंह, स्ट्रक्चर फिटर 914251
7- एन लीडिग एयर क्राफ्टत मैन डूम्पा लक्ष्मूनायडू, प्रोपेलेशन फिटर 957933

Advertisement
Advertisement