मथुरा के जवाहर बाग में हुई हिंसा के दौरान शहीद हुए दारोगा संतोष यादव के जौनपुर स्थित घर जाकर सीएम अखिलेश यादव ने उनके परिजनों से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव ने शहीद हुए एसपी मुकुल द्विवेदी और दारोगा संतोष यादव के परिवार को 50-50 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया.
शहीदों के परिवार के साथ हमेशा खड़े रहेंगे
सीएम अखिलेश ने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम शहीदों के परिवार के साथ खड़े हैं. उनकी मदद करना सरकार की पहली जिम्मेदारी बनती है. उन्होंने दोनों के परिवार वालों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया. उन्होंने कहा कि अपना फर्ज निभाने के लिए जान पर खेल जाने वाले पुलिस अफसर से दूसरे लोग सीख लेंगे.
मथुरा की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर राजनीति गलत
अखिलेश यादव ने कहा कि मथुरा में जो हादसा हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. कई राजनीतिक दल अब इस घटना पर राजनीति करना चाह रहे हैं. बीजेपी जैसी पार्टियों के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है. पार्टी के पास मुद्दा नहीं रहता तभी वह कैराना और मथुरा को मुद्दा बनाने की कोशिश करने लगते हैं.
बीजेपी सिर्फ सब्जबाग दिखाती है
बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार काम करती है, वहीं बीजेपी सिर्फ लोगों को सब्जबाग दिखाती है. केद्र की सत्ता में उनके दो साल हो गए हैं, लेकिन उन्होंने कहीं कोई बदलाव नहीं किया. लोगों की हालत जस की तस है.