बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जोरदार जीत के बाद उत्तर प्रदेश में भी ऐसा ही गठजोड़ बनाने को लेकर जारी चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि सूबे में साल 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में ऐसे महागठबंधन के गठन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
संतकबीर नगर जिले के सेमेरियावां में एक विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री ने बिहार की तर्ज पर यूपी में भी बीजेपी और बसपा से मुकाबला करने के लिए महागठबंधन की संभावना संबंधी सवाल पर कहा ‘अगले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में महागठबंधन के गठन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.’ हालांकि अखिलेश ने यह स्पष्ट नहीं किया कि उस महागठबंधन में सपा के साथ और कौन-कौन से दल शामिल हो सकते हैं.
यूपी के राज्यमंत्री ने जताई थी ख्वाहिश
बिहार में पुराने प्रतिद्वंद्वियों आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस के महागठबंधन की जबरदस्त जीत के बाद उत्तर प्रदेश में भी ऐसा ही कोई गठजोड़ बनाने को लेकर चर्चाओं के बीच प्रदेश के राज्यमंत्री फरीद महफूज किदवाई ने रविवार को आगामी विधानसभा चुनाव में सपा और बसपा के महागठबंधन की ख्वाहिश जाहिर करते हुए कहा था कि वह इसके लिये दुआ करते हैं. उन्होंने कहा था कि अगर ये दो दल मिल गए तो बीजेपी की हार तय है.
मुख्यमंत्री ने जौनपुर में कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों से अगर किसी दल ने सार्थक मुकाबला किया है तो वह सपा ही है. उन्होंने कहा कि गठबंधन को लेकर नेताजी फैसला करेंगे. यूपी में बीजेपी और बसपा भी तालमेल कर सकती हैं.