scorecardresearch
 

कुछ लोगों के DNA में विभाजन, पहले देश बांटा अब लोग बांट रहे, CM योगी का बड़ा हमला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस की घटना का अप्रत्यक्ष रूप से जिक्र करते हुए कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर हमला किया है. सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोगों के डीएनए में ही विभाजन है, इन लोगों ने पहले देश बांटा अब लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो- पीटीआई)
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हाथरस के बहाने CM योगी का हमला
  • 'कुछ लोगों के DNA में विभाजन'
  • 'राज्य में दंगे भड़काने की साजिश'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस की घटना का अप्रत्यक्ष रूप से जिक्र करते हुए कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर हमला किया है. सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोगों के डीएनए में ही विभाजन है, इन लोगों ने पहले देश बांटा अब लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि खतरनाक सोच उनके डीएन का हिस्सा बन चुका है.

Advertisement

सीएम योगी ने राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि जब पूरा देश राम जन्मभूमि पर कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले को लेकर उमंग और उत्साह में था, तब कुछ लोग राज्य में दंगे भड़काने की साजिश रच रहे थे. 

शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम योगी ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश अपने मजदूरों, श्रमिकों, कामगारों को कोरोना संक्रमण के दौर में आगे बढ़ाने का काम करता है तो यूपी में जाति के नाम पर और संप्रदाय के नाम पर दंगे भड़काने की साजिश रची जाती है. 

यूपी की विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए सीएम योगी ने कहा कि चीनी मिलों को बंद करने वाले ये लोग कौन थे. इसकी पहचान करने की जरूरत है. 

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वी यूपी में कहर बरपाने वाले जापानी बुखार का जिक्र किया और कहा कि ये वही लोग हैं जिनके शासन काल में पूर्वी यूपी में इंसेफेलाइटिस से 50 हजार से ज्यादा बच्चों की मौत हुई थी. लेकिन ये पार्टियां एक बार भी इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई थीं क्योंकि मरने वाला बच्चा गरीब, दलित, अल्पसंख्यक समुदाय का था. मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब की जाति नहीं होती, लेकिन, सपा, बसपा और कांग्रेस समेत किसी अन्य दल ने इनसे सहानुभूति नहीं दिखाई. 

Advertisement
Advertisement