scorecardresearch
 

तीसरी लहर पर बोले CM योगी आदित्यनाथ- हमने अभी से तैयारी शुरू कर दी

कोरोना के दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर आने की संभावना और उसका सामने करने की योजना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम तीसरी लहर के लिए अभी से अपनी तैयारी में जुट गए हैं.

Advertisement
X
CM योगी आदित्यनाथ (फाइल)
CM योगी आदित्यनाथ (फाइल)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के लिए कॉमन सेंटर स्थापित किए'
  • 'आज सरप्लस ऑक्सीजन, 300 आक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे'
  • सभी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर काम कर रहेः CM योगी

देश के कई राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामलों में गिरावट आई है तो ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दोहरे संकट के बीच यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार अलर्ट मोड पर है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सरकार ने हमने अभी से तीसरी लहर की तैयारी शुरू कर दी है. केंद्र के सहयोग से कोरोना पर रोक लगी है और अब प्रदेश में कोरोना के मामले काफी घट गए हैं.

Advertisement

कोरोना के दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर आने की संभावना और उसका सामने करने की योजना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम तीसरी लहर के लिए अभी से अपनी तैयारी में जुट गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई गई है तो पीडियाट्रिक बेड की संख्या भी बढ़ाई जा रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है. हम पर बड़ी जिम्मेदारी है. हम सभी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे यहां एक्टिव केस कम हुए हैं. दुनिया के लोग दावा कर रहे थे कि यूपी कोरोना का हॉटस्पॉट बनेगा लेकिन केस पर नियंत्रण करने में कामयाब रहे.

300 आक्सीजन प्लांट लगाए जा रहेः CM योगी

वैक्सीनेशन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अभी तक एक करोड़ बासठ लाख लोगों को वैक्सीन दे दिया है. हमारे गांव-गांव में वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के पास मोबाइल नहीं है. उसे चलाना भी नहीं आता है, इसलिए कॉमन सेंटर स्थापित किए हैं ताकि लोग वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकें.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- 13 साल के बच्चे में मिला ब्लैक फंगस का पहला केस, अहमदाबाद में किया गया ऑपरेशन

कोरोना टेस्टिंग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गांव-गांव में हम आरआरटी के माध्यम से रोजाना टेस्टिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में मौतों की दर महज एक प्रतिशत रह गई है. हालांकि पहले हालात खराब थे. ऑक्सीजन की कमी थी, लेकिन आज प्रदेश में सरप्लस ऑक्सीजन है. आज 300 आक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं.

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कह चुके हैं कि कोरोना होने के बाद की अवस्था में ब्लैक फंगस के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में विशेषज्ञों के परामर्श के अनुरूप प्रदेश सरकार सभी मरीजों के समुचित चिकित्सकीय उपचार की व्यवस्था कर रही है.

साथ ही सीएम योगी ने निर्देश दिया कि ब्लैक फंगस से जुड़ी दवा की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए. महाराष्ट्र- गुजरात समेत कई राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भी ब्लैक फंगस के मामले सामने आ चुके हैं, जो कोरोना संकट के बीच चिंता को बढ़ा रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement