scorecardresearch
 

UP: तीन दिन में योगी की ताबड़तोड़ 'बुलडोजर कार्रवाई', नोएडा के बाद प्रयागराज में हटाया अवैध कब्जा

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की माफिया के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. जमीनें कब्जा करने और अवैध कारोबार खड़ा करने वालों पर सरकार सख्ती से एक्शन ले रही है.

Advertisement
X
नोएडा सेक्टर 134 में अवैध फार्म हाउस पर चला बुलडोजर (फोटो-आजतक)
नोएडा सेक्टर 134 में अवैध फार्म हाउस पर चला बुलडोजर (फोटो-आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भू-माफिया पर योगी आदित्यनाथ की कार्रवाई तेज
  • गैंगरेप के आरोपियों की संपत्ति भी गिराई जा रही

उत्तर प्रदेश में बनी योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 अलग तेवर में नजर आ रही है. सीएम पद संभालते ही योगी आदित्यनाथ ने भू-माफिया की अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. नोएडा में अवैध संपत्तियों पर चला उनका बुलडोजर लखनऊ और प्रयागराज में भी कार्रवाई करता नजर आया. इससे पहले प्रशासन ने चंदौली, सहारनपुर में कार्रवाई की थी.

Advertisement

प्रयागराज में 150 बीघे की अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त

प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए ) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 150 बीघे में फैली अवैध प्लॉटिंग को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है. पीडीए ने धूमनगंज और कौशाम्बी बॉर्डर पर मौजा बजहा में यह कार्रवाई की है. खेल गांव स्कूल के सामने करीब 150 बीघे में 450 अवैध प्लॉटिंग की प्राधिकरण को सूचना मिली थी. जांच में पता चला कि प्रापर्टी डीलरों ने पीडीए से बिना लेआउट पास कराए ही प्लॉटिंग कर दी थी. पीडीए अब अवैध प्लाटिंग करने वाले प्रापर्टी डीलरों के खिलाफ भी कार्रवाई करेगा.

लखनऊ में सरकारी जमीन पर बनाई मार्केट, केस

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सरकारी जमीन पर मार्केट बनने को लेकर बड़ी कार्यावही की है. प्राधिकरण ने इस मामले से जुड़े 32 अवैध कब्जाधिरयों के खिलाफ वजीरगंज थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है. 

Advertisement

नोएडा सेक्टर 134 में अवैध फार्म हाउस पर चला बुलडोजर

नोएडा में डूब क्षेत्र में फार्म हाउस गिराए गए

नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर 134 और 135 में डूब क्षेत्र में बने अवैध फार्म हाउस पर बुलडोजर चलाया है. ओएसडी प्रसून द्विवेदी की टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की. जानकारी के मुताबिक डूब एरिया में ये सभी फार्म हाउस बनाए जा रहे थे. डूब एरिया में कोई भी निर्माण कार्य गैर कानूनी है लेकिन भू माफिया अवैध प्लाटिंग के जरिए फार्म हाउस का जमीन बेच देते और यहां लोग फार्म हाउस बना लेते हैं, इसलिए यह कार्रवाई की गई.

चंदौली में अवैध मकान गिराया, बनेगा पंचायत भवन

पूर्वी यूपी के चंदौली में ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर अवैध तरीके बनाए गए मकान को ध्वस्त कर जमीन को खाली करा दिया गया. अधिकारियों के मुताबिक अब इस जमीन पर पंचायत भवन और समाज कल्याण के लिए भवन निर्माण किए जाएंगे. स्थानीय प्रशासन ने फरवरी में ही निर्माण कार्य को रोकने का आदेश जारी कर दिया गया. लेकिन उसके बाद भी निर्माण कार्य को जारी था.

सहारनपुर में गैंगरेप के आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर

सहारनपुर के थाना चिलकाना क्षेत्र के गांव चालकपुर में गैंगरेप के आरोपियों के घर पर पुलिस ने बुलडोजर चला दिया. दरअसल सहारनपुर के थाना चिलकाना के गांव चालाकपुर में एक सप्ताह पूर्व एक नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी. पुलिस ने गांव चालाकपुर निवासी दो सगे भाइयों की तलाश शुरू कर दी. आरोपियों का कुछ पता नहीं चल सका. तो थाना चिलकाना प्रभारी सत्येंद्र राय 31 मार्च को भारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर लेकर गांव चालाकपुर पहुंचकर बुलडोजर चला दिया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement