उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम यूपी के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया. विभागों के बंटवारे के बाद यूपी के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते बताया कि बैठक में मुख्यमंत्री ने जनता की समस्याओं को हल करने और राज्य में कानून-व्यवस्था को बहाल करने के लिए कहा है.
लाइसेंस वाले बूचड़खाने चलते रहेंगे
बता दें कि वादे के मुताबिक, बूचड़खाने पर कार्रवाई, एंटी रोमियो दल का गठन, कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने आदि को लेकर योगी खुद पहल कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि लाइसेंस वाले बूचड़खाने चलते रहेंगे इस बारे में किसी भी तरह का कोई भ्रम नहीं होना चाहिए.
संकल्प पत्र में बीजेपी ने महिलाओं को छेड़खाने से बचाने के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड बनाने का वादा किया था. इस वादे पर भी योगी ने काम चालू कर दिया है. मंगलवार को कई जगह कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं से छेड़खानी करने वाले मनचलों की धरपकड़ की गई. कैबिनेट की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मासूम या कोई अपने मित्र के साथ बैठा हो तो उसे तंग नहीं किया जाए.
Anti Romeo squad's aim is to make women feel safe and to prevent any wrong incidents against women from happening:Sidharthnath Singh,UP Min pic.twitter.com/hqV5fGU4VQ
— ANI UP (@ANINewsUP) March 22, 2017
Aadesh diye gaye hain ki kisi masoom ya koi apne friends ke saath baitha ho use tang nhi kiya jaye: SN Singh,UP minister on anti-romeo squad pic.twitter.com/Si2NaghOlP
— ANI UP (@ANINewsUP) March 22, 2017
गौरतलब है कि बीजेपी ने घोषणापत्र में यूपी के किसानों से वादा किया है कि उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार बनते ही वो किसानों का कर्ज माफ करेंगे.
पीएम मोदी ने यूपी चुनाव के दौरान कई बार कहा कि उनकी सरकार बनते ही पहली मीटिंग में पार्टी अपने इस वादे को पूरा करेगी.