scorecardresearch
 

योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा फ्लीट में लगी स्कॉर्पियो पलटी, ड्राइवर की मौत

मुख्यमंत्री योगी को दो दिन बाद ओडिशा के दौरे पर जाना है. उनकी सुरक्षा में लगी फ्लीट की 6 गाड़ियों को पहले ही रवाना किया गया था. रास्ते मे सोनभद्र के करमा इलाके में जब गाड़ियां गुजर रही थीं, उसी वक्त एक महिला सड़क पार करने लगी जिसे बचाने के चक्कर में फ्लीट की एक गाड़ी पलट गई. इसकी चपेट में आने से ड्राइवर संदीप कुमार की मौत हो गई.

Advertisement
X
योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Advertisement

देशभर में चुनाव का माहौल है और सभी दलों के बड़े नेता चुनाव अभियान में जुटे हुए हैं. राज्यों के मुख्यमंत्री भी अपने दल के प्रत्याशियों के लिए प्रचार कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए ओडिशा जाने वाले हैं, लेकिन उससे पहले ही उनके सुरक्षा दस्ते की एक स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें ड्राइवर की मौत हो गई. इसमें तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

असल में, मुख्यमंत्री योगी को दो दिन बाद ओडिशा के दौरे पर जाना है. उनकी सुरक्षा में लगी फ्लीट की 6 गाड़ियों को पहले ही रवाना किया गया था. रास्ते मे सोनभद्र के करमा इलाके में जब गाड़ियां गुजर रही थीं, उसी वक्त एक महिला सड़क पार करने लगी जिसे बचाने के चक्कर में फ्लीट की एक गाड़ी पलट गई. इसकी चपेट में आने से ड्राइवर संदीप कुमार की मौत हो गई.

Advertisement

संदीप कुमार की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है और परिवार को हर संभव सहायता मुहैया कराने का भरोसा दिया है. हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए वाराणसी में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि ओडिशा में लोकसभा चुनावों के साथ राज्य विधानसभा के लिए भी चुनाव हो रहे हैं. ओडिशा में विधानसभा की 147 सीटों में से बीजेपी ने 142 सीटों के लिए उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिए हैं. सभी दलों के नेता अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए ओडिशा पहुंच रहे हैं. ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए चार चरणों 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को मतदान होना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत मंगलवार ओडिशा के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने अपने वोट बैंक की राजनीति के लिए लोगों को गरीब बनाए रखने की साजिश रची है. मोदी ने कालाहांडी जिले के भवानीपटना में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस और बीजद जैसी पार्टियों ने देश के गरीबों को गरीब बनाए रखने की साजिश रची है. उन्होंने गरीबों को धोखा दिया. उन्होंने उनके साथ वोट बैंक की तरह व्यवहार किया."

Advertisement

मोदी ने कहा कि ओडिशा इस बार उत्तर प्रदेश द्वारा 2017 में रचे गए इतिहास और 2018 में त्रिपुरा द्वारा रचे गए इतिहास को दोहराने वाला है. उन्होंने लोगों से केंद्र और राज्य के डबल इंजन विकास को हासिल करने के लिए बीजेपी को वोट देने की अपील की.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement