scorecardresearch
 

योगी सरकार का दिवाली गिफ्ट, कर्मचारियों को बोनस का ऐलान, लेकिन इन्हें ही मिलेगा फायदा

योगी सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दे दिया है. सरकार ने प्रदेश के लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को बोनस देने का ऐलान किया है. इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं.

Advertisement
X
सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • योगी सरकार का कर्मचारियों को तोहफा
  • लाखों कर्मचारियों को दिवाली पर बोनस
  • यूपी सरकार ने जारी किए इसके आदेश

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को दिवाली पर बोनस देने का ऐलान किया है. सरकार ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. योगी सरकार के इस फैसले का प्रदेश के लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को फायदा मिलेगा. ये बोनस उन सभी कर्मचारियों को मिलेगा जिन्होंने 31 मार्च 2021 तक अपनी सेवा के कम से कम एक साल पूरे कर लिए होंगे.

Advertisement

इन कर्मचारियों को मिलेगा बोनस

- ऐसे कर्मचारी जिनकी सेवा को 31 मार्च 2021 तक कम से कम एक साल हो गए होंगे. 

- दैनिक वेतनभोगी वाले ऐसे कर्मचारी जिन्होंने 31 मार्च 2021 तक 3 साल या उससे ज्यादा दिनों तक काम किया होगा.

- पेंशनरों को भी मिलेगा. जो कर्मचारी 31 मार्च 2021 के बाद रिटायर हुए हैं, उन्हें भी ये बोनस दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-- यूपी: युवाओं को सौगात, अगले महीने फ्री टैबलेट-लैपटॉप बांटेगी योगी सरकार

इन कर्मचारियों को नहीं मिलेगा

- ऐसे कर्मचारी जिनके खिलाफ विभागीय स्तर पर कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई चल रही हो या फिर जिनके खिलाफ किसी अदालत में कोई मुकदमा चल रहा हो. 

- इसके अलावा ऐसे कर्मचारी जिन्हें 2021-22 में किसी अनुशासनात्मक कार्रवाई या आपराधिक मुदकमे में सजा मिली हो.

कैसे मिलेगा ये बोनस?

Advertisement

इसी महीने की सैलरी में आने वाले इस बोनस का 75% हिस्सा ईपीएफ खाते में और 25% हिस्सा नकद भुगतान किया जाएगा. अगर किसी कर्मचारी का ईपीएफ अकाउंट नहीं है तो ये रकम नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (एनएससी) या पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) में जमा कराया जाएगी. वहीं, 31 मार्च 2021 के बाद रिटायर हुए कर्मचारियों और जो 30 अप्रैल 2022 को रिटायर होने वाले हैं, उन्हें बोनस की पूरी रकम नकद दी जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement