scorecardresearch
 

100 साल पहले चोरी हुई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति दिल्ली आई, 4 दिन में इन शहरों से होकर पहुंचेगी काशी

Maa Annapoorna Idol Shobha Yatra: सीएम योगी ने बताया कि 11 नवंबर को दिल्ली में भारत सरकार इस मूर्ति को उत्तर प्रदेश को सौंपेगी. यहां से शोभा यात्रा के जरिए मूर्ति काशी लाई जाएगी. यह शोभा यात्रा दिल्ली से गाजियाबाद, नोएडा, हाथरस, बुलंदशहर होते हुए आएगी.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 11 नवंबर को दिल्ली से यूपी के लिए निकलेगी शोभा यात्रा
  • चार दिन में कई शहरों के विश्राम के बाद 14 नवंबर को काशी पहुंचेगी मूर्ति

काशी से करीब एक सदी पहले चोरी हुई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति फिर स्थापित की जाएगी. इस मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ 15 नवंबर को काशी में करेंगे. योगी आदित्यनाथ ने बताया कि काशी से करीब 100 साल पहले मां अन्नपूर्णा मूर्ति चोरी हुई थी. यह किसी तरह से कनाडा की एक यूनिवर्सिटी में पहुंच गई थी. लेकिन पीएम मोदी के प्रयासों के चलते इसे अब भारत सरकार को सौंप दिया गया है. अब इसे काशी लाया जाएगा. 

Advertisement

सीएम योगी ने बताया कि 11 नवंबर को दिल्ली में भारत सरकार इस मूर्ति को उत्तर प्रदेश को सौंपेगी. यहां से शोभा यात्रा के जरिए मूर्ति काशी लाई जाएगी. यह शोभा यात्रा दिल्ली से गाजियाबाद, नोएडा, हाथरस, बुलंदशहर होते हुए आएगी. पहली रात्रि विश्राम कासगंज में होगा. 12 को एटा, मैनपुरी, कन्नौज से आते हुए कानपुर में विश्वाम होगा. 13 नवंबर को यह यात्रा उन्नाव , लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या में ये मूर्ति आएगी. 14 नवंबर को जौनपुर होते हुए यह वाराणसी पहुंचेगी. इस पूरी यात्रा में अलग अलग जिलों के प्रभारी मंत्री मूर्ति की अगवानी करेंगे. 15 नवंबर को प्राचीन प्रतिमा काशी में स्थापित की जाएगी. 

सीएम योगी ने बताया कि मूर्ति के रास्ते में पड़ने वाले कई जिलों में पड़ाव होंगे जहां मां अन्नपूर्णा का स्वागत सत्कार किया जाएगा. अन्नपूर्णा की मूर्ति प्रधानमंत्री की पहल पर वापस आई है. ऐसे में सीएम योगी ने पीएम मोदी को धन्यवाद कहा. 

Advertisement

काशी में मां अन्नपूर्णा का विशेष महत्व
बताया जाता है कि काशी जितनी महादेव की है उतनी ही अन्नपूर्णा की भी. भगवान शिव की नगरी काशी को 'अन्न क्षेत्र' भी कहा जाता है. महादेव ने काशी में ही मां अन्नपूर्णा से भिक्षा मांगी थी. इसलिए काशी में मां अन्नपूर्णा का विशेष महत्व है.

पीएम ने मन की बात में किया था जिक्र
मां अन्नपूर्णा की प्राचीन प्रतिमा काशी में स्थापित होगी. प्रतिमा सफेद रंग की है. अन्नपूर्णा की इस प्राचीन प्रतिमा के एक हाथ में अन्न और दूसरे में खीर है. कनाडा से इस प्रतिमा को वापस लाने की बात पिछले साल नवम्बर में पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में की थी. 

क्या कहते हैं जानकार?
जानकार बताते हैं कि 100-150 साल पहले काशी से मां अन्नपूर्णा की मूर्ति के गायब होने की जानकारी मिलती है. काशी विद्वत परिषद् के महामंत्री प्रो. राम नारायण द्विवेदी ने बताया कि मूर्ति के भारत आने से सांस्कृतिक गौरव की पुनर्वापसी हुई है. इसका श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है. 

 

Advertisement
Advertisement