उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पिटा हुआ मोहरा बताया है. उनके मुताबिक यदि राहुल का नेतृत्व ठीक होता तो कांग्रेस जीत के मुकाम पर होती, लेकिन अब तो कांग्रेस के ही लोग उन पर टिप्पणी करने पर उतर आए हैं. रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए योगी आदित्यनाथ ने यह भी दावा किया कि गुजरात में चौथी बार बीजेपी की सरकार बनेगी.
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रायपुर पहुंचे थे. यहां उनका जोर शोर से स्वागत हुआ. एक कार्यक्रम में शामिल हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ राष्ट्रद्रोह से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि इतिहास को सही परिप्रेक्ष्य में रखा जाना चाहिए. सीएम योगी ने कहा कि हिंदुत्व को गलत तरीके से पेश किया जाता है. उनके मुताबिक हिन्दू धर्म केवल पूजा उपासना की पद्धति नहीं है. यह संपूर्ण रूप में जीवन जीने की कला है.
उन्होंने कहा कि मेरा चयन मुख्यमंत्री पद के लिए जब प्रधानमंत्री मोदी ने किया तो सिर्फ एक समुदाय प्रफुल्लित हुआ. क्योंकि भारतीय संस्कृति परंपरा का जो लोग विरोध करते हैं, वो मुझे कैसे स्वीकार कर सकते थे. लेकिन पिछले सात महीने में चीजें बदली हैं. हिंदुत्व को विकास का विरोधी मानने वालों को धक्का लगा है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास एकागी नहीं होती. संस्कृति परंपरा के साथ जब विकास हो तभी विकास सही मायने में होता है.