scorecardresearch
 

सीएम योगी ने ट्विटर पर राहुल गांधी-अखिलेश यादव को पछाड़ा, 7 साल में हो गए 21.5 मिलियन फॉलोअर्स

यूपी के सीएम की गद्दी पर दोबारा काबिज हुए योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. सोशल मीडिया पर उनके फैंस की संख्या तेजी से बढ़ रही है. उन्होंने ट्विटर पर अखिलेश यादव, राहुल गांधी तक को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि फेसबुक पर अभी उनके फॉलोअर्स अखिलेश से कम हैं.

Advertisement
X
योगी द्विटर पर यूपी के राजनेताओं से आगे निकले (फाइल फोटो)
योगी द्विटर पर यूपी के राजनेताओं से आगे निकले (फाइल फोटो)

चुनावी मैदान हो या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, योगी आदित्यनाथ की 'रफ्तार' के आगे विपक्षी पीछे छूटते जा रहे हैं. योगी ने ट्विटर पर इस बार लोकप्रियता के मामले में राहुल गांधी को भी पीछे छोड़ दिया है. अभी ट्विटर पर योगी आदित्यनाथ के 21.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि राहुल गांधी के 21.4 मिलियन, प्रियंका गांधी के 5 मिलियन फॉलोअर्स हो चुके हैं. योगी ट्विटर पर केवल 50 तो राहुल गांधी 275, प्रियंका 362 लोगों को फॉलो करते हैं. 2015 में राहुल ने अप्रैल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने सितंबर अकाउंट बनाया था. जबकि प्रियंका ने फरवरी 2019 में ट्विटर पर अपना अकाउंट बनाया था. 

Advertisement

वहीं, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के 17.2 मिलियन और मायावती के 2.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अखिलेश यादव 23, मायावती 1 को फॉलो करती हैं. मायावती ने 2018 में ट्विटर पर अकाउंट बनाया था, जबकि अखिलेश 2009 से इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हैं.

सीएम योगी ने सितंबर 2015 में ट्विर जॉइन किया था

अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी भी फॉलोअर्स के मामले में सीएम योगी से काफी पीछे रह गई हैं. उनके टि्वटर पर 12.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज्य मंत्री नितिन गडकरी के टि्वटर पर फॉलोअर्स 11.3 मिलियन हैं. इसके अलावा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 4.1 मिलियन, ब्रजेश पाठक के 6 लाख 49 हजार, स्वतंत्र देव सिंह के 1.4 मिलियन फॉलोअर्स टि्वटर पर हैं.

राहुल गांधी ने भी 2015 में जॉइन किया था ट्विटर

पिछले साल राहुल गांधी के घट गए थे फॉलोअर्स

पिछले साल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या अचानक से कम हो गई थी. 27 दिसंबर को उन्होंने ट्विटर से शिकायत करते हुए कहा था कि नए फॉलोअर्स की संख्या घटकर शून्य पहुंच गई है. इसके बाद राहुल गांधी ने ट्विटर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि ये सब राजनीतिक दवाब के चलते किया जा रहा है. हालांकि इस साल वीकली प्रोग्रेस रिपोर्ट के मुताबिक 12 जनवरी से 6 हफ्तों में राहुल गांधी के ट्विटर पर 80, 000 नए फॉलोअर्स एड हुए थे.

Advertisement

अखिलेश यादव 2009 से ट्विटर पर हैं ऐक्टिव

अखिलेश फेसबुक पर योगी से आगे

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक की बात करें तो अखिलेश यादव के 7.7 मिलियन फालोअर्स हैं, जबकि सीएम योगी के 7.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. स्मृति ईरानी के 5.3 मिलियन, प्रियंका गांधी के 4.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने अभी तक फेसबुक पर अपना अकाउंट नहीं बनाया है.

Advertisement
Advertisement