scorecardresearch
 

यूपी: CM योगी ने की साल 2021 के पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

लखनऊ के वीरांगना अवन्ती बाई महिला चिकित्सालय से सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में साल 2021 के पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत कर दी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज से 2021 के पोलियो अभियान की शुरुआत
  • यूपी में 3 करोड़ 40 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक मिलेगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साल 2021 के पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत कर दी है. इस कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिए सीएम योगी लखनऊ के वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई, जिससे आने वाले समय में प्रदेश भर में चलाए जाने वाले इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हो गई. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए एक ट्वीट भी किया है. आप इस ट्वीट को यहां भी देख सकते हैं.

Advertisement

इस मौके पर सीएम योगी ने आगे कहा कि ''हम सब जानते हैं कैसे एक छोटी सी गलती एक बच्चे का भविष्य खराब कर सकती है. इससे पहले हमने पोलियो के अनगिनत केसेज देखे हैं. लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनिसेफ जैसे संगठनों की मदद से हम अपनी बड़ी आबादी को पोलियो जैसी बीमारी से बचाने में सफल हो गए हैं.''

योगी ने आगे कहा कि ''ये पूरी दुनिया के लिए बड़ा उदाहरण है साल 2010 के बाद से देश में कोई भी पोलियो केस सामने नहीं आया है. साल 2014 के मार्च महीने में देश को पोलियो फ्री घोषित कर दिया गया था, लेकिन चूंकि बाकी कई देशों जैसे पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नाइजीरिया आदि में अभी भी पोलियो का संक्रमण फैला हुआ है. इसलिए पल्स पोलियो अभियान को अभी भी जारी रखे जाने की आवश्यकता है.''

Advertisement

सीएम योगी ने ट्वीट कर के कहा, ''आज पूरे देश में 'पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस' मनाया जा रहा है. आइए, हम सभी प्रदेशवासी राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण अभियान से जुड़कर पोलियो के प्रति समाज को जागरुक करें.''

पोलियो अभियान के तहत उत्तर प्रदेश में 3 करोड़ 40 लाख बच्‍चों को दवा पिलाई जाएगी. परिवार कल्याण विभाग के महानिदेशक डॉ. राकेश दुबे ने कहा है कि राज्य में एक लाख 10 हजार पोलियो बूथ बनाए गए हैं. यहां माताएं शिशु को लाकर दवा पिला सकती हैं. जो बच्चे किसी कारणवश पोलियो बूथ नहीं पहुंच पाएंगे उन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर दवा पिलाएंगी. इसके लिए 69 हजार टीमें बनाई गई हैं. 

Advertisement
Advertisement