मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना के दूसरी लहर में पूर्वांचल की जमीना हकीकत को जाने के लिए दो दिवसीय दौर पर हैं. सोमवार को सीएम योगी सबसे गोंडा पहुंचे हैं, जहां वह जिला अस्पताल में कोविड सेंटर का निरक्षण के बाद आजमगढ़ और वाराणसी जाएंगे. कोरोना की दूसरी लहर में सीएम योगी का तीसरी बार वाराणसी का दौरा करने आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना नियंत्रण के मामले में काशी मॉडल की तारीफ करने के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जायजा लेंगे.
सीएम वाराणसी में तीसरी लहर के मद्देनजर बीएचयू में बन रहे पीआईसीयू व एनआईसीयू वार्ड का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर की जा रही तैयारियों के बाबत समीक्षा करेंगे.
योगी आदित्यनाथ गोंडा के बाद आजमगढ़ पहुंचकर सबसे पहले इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का दौरा करेंगे. इसके बाद ढसर्किट हाउस में थोड़ी देर विश्राम करेंगे और पौने तीन बजे से साढ़े तीन बजे तक योगी आजमगढ़ में गांव का दौरा करेंगे. फिर मेडिकल कॉलेज जाकर स्थिति का जायजा लेंगे. इसके बाद सीएम आजमगढ़ से वाराणसी पहुंचे, जहां बीएचयू में बच्चों के लिए बन रहे अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद महिला अस्पताल के एमसीएच विंग और कोविड कमांड सेंटर का भी निरीक्षण करेंगे.
15 दिन में सीएम का दूसरी बार दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना के दूसरी लहर के बीच तीसरी बार वाराणसी का दौरा करने आ रहे हैं जबकि इस महीने 15 दिन में उनका दूसरा दौरा है. इससे पहले वह 9 मई को भी सीएम वाराणसी आए थे और उन्होंने कोरोना से निपटने के लिए बनाए गए कोविड सेंटर का निरक्षण किया था. इतना ही नहीं सीएम पिछले महीने 9 अप्रैल को भी वाराणसी आए थे. इस दौरान उन्होंने बीएचयू और कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया था. वहीं, 9 मई को बीएचयू अस्पताल में डीआरडीओ के द्वारा बनाए गए पंडित राजन मिश्र कोविड हॉस्पिटल और कोरोना के रोकथाम की समीक्षा करने वाराणसी आए थे.
सीएम योगी का तीसरा वाराणसी दौरा
सीएम योगी अब तीसरी बार सोमवार को पहुंच रहे हैं, जहां बैठक कर कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन की तरफ से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगें. माना जा रहा है कि सीएम योगी जिले में किसी एक कंटेनमेंट जोन में भी जा सकते हैं. इसके अलावा मंडलीय समीक्षा बैठक करने के बाद सीएम योगी शाम पौने नौ बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और वाराणसी में ही रात्रि विश्राम करने के बाद दूसरे दिन मंगलवार को मिर्जापुर के दौरे पर रहेंगे.
कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जमीनी हकीकत का जानने के लिए किसी कंटेनमेंट जोन में भी जा सकते हैं. इस बात को लेकर स्वास्थ विभाग के अधिकारी सतर्क हो गए हैं और सीएम योगी के समक्ष किसी भी प्रकार की खामी ना आए इसे दुरुस्त करने में विभाग जुट गया है.
पूर्वांचल में सीएम योगी की साख दांव पर
बता दें कि पूर्वांचल एक ऐसा इलाका है, जहां पीएम मोदी के साथ-साथ सीएम योगी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में जिस तरह से पूर्वांचल के इलाके में सपा को जीत मिली है, उसने बीजेपी के लिए चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में सीएम योगी ने खुद जमीन पर उतरकर डैमेज कन्ट्रोल करने में जुट गए हैं ताकि आठ महीने के बाद सूबे में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की स्थिति को मजबूत बनाए रखा जाए.
सीएम योगी के सक्रिय होने के पीछे वजह यह भी है कि पूर्वांचल का सियासी मिजाज हर पांच साल के बाद बदल जाता है. ऐसे में सीएम योगी की नजर अपने मजबूत दुर्ग पूर्वांचल के बचाए रखने की है, जिसके लिए खुद उन्होंने मोर्चा संभाल लिया है और एक के बाद एक जिले का दौरा कर रहे हैं और जमीनी हकीकत को समझ रहे हैं. इस तरह से योगी सक्रिय होकर अपनी उपस्थिति को बनाए रखना चाहते हैं?