सीएम योगी ने एक बार फिर बड़ा फैसला लेते हुए मैनपुरी के सैनिक स्कूल का नाम बदलने का निर्णय लिया है. अब मैनपुरी का सैनिक स्कूल शहीद जनरल बिपिन रावत के नाम पर होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह शहीद जनरल रावत को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इससे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा है कि, देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले जनरल बिपिन रावत की शहादत को नमन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम 'जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल' करने का निर्णय किया है. बता दें कि देश के पहले प्रधान रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सेना के 12 अन्य अधिकारी पिछले आठ दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हुए एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हो गए थे. मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल की शुरुआत एक अप्रैल 2019 को हुई थी. उत्तर प्रदेश सरकार और रक्षा मंत्रालय के बीच 30 अप्रैल 2015 को हुए एक समझौते के आधार पर इस स्कूल की स्थापना की गई थी.
यूपी में पहले भी बदले गए हैं नाम:
बता दें कि इससे पहले यूपी में कई कस्बों, शहरों और जिलों का नाम बदला गया है. पिछले 10 सालों में किन जगहों का नाम बदला गया यह जानने के लिए आजतक ने एक RTI दायर की थी . इसका जवाब यूपी के राजस्व मंडल की तरफ से आया है. जवाब में बताया गया कि कस्बों, शहरों की जानकारी उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आती. लेकिन जिलों के नाम बदलने वाली लिस्ट उन्होंने दी है. RTI के मुताबिक, पिछले 10 सालों में यूपी में 11 जिलों के नाम बदले गए हैं. इनमें से दो बदलाव योगी सरकार में हुए हैं, वहीं 9 बदलाव अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में किए. 8 जिलों के नाम को अखिलेश यादव ने एक ही साथ बदले थे. ऐसा जुलाई 2012 में किया गया था.
किन-किन शहरों का नाम बदला:
पुराना नाम नया नाम
प्रबुद्ध नगर शामली
भीम नगर संभल
पंचशील नगर हापुड़
महामाया नगर हाथरस
ज्योतिबा फुले नगर अमरोहा
काशीराम नगर कासगंज
रामाबाई नगर कानपुर देहात
संत रविदास नगर भदोही
इलाहाबाद प्रयागराज
फैजाबाद अयोध्या
छत्रपति शाहूजी महाराज नगर अमेठी