मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ स्थित अपने आवास से 'वंदे मातरम', 'भारत माता की जय' के नारों के बीच हरी झंडी दिखाकर 'हर घर तिरंगा' अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर सीएम योगी ने स्कूली बच्चों को तिरंगा भी बांटा. मुख्यमंत्री से तिरंगा पाकर बच्चों के चेहरों पर गर्व और खुशी का मिला-जुला भाव था.
भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत आयोजित किया जा रहा यह अभियान 15 अगस्त तक चलेगा. मुख्यमंत्री ने झंडा सौंपते हुए बच्चों से बातचीत भी की और उन्हें आजादी का अमृत महोत्सव का महत्व समझाया. इस दौरान सीएम ने स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सीएम योगी की ओर से सभी बच्चों को गिफ्ट भी दिए गए.
बता दें कि देश में अभियान के तहत, 13 से 15 अगस्त तक उत्तर प्रदेश में 4.5 करोड़ राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाएंगे. केंद्र सरकार ने भारत के ध्वज संहिता में संशोधन किया है ताकि राष्ट्रीय ध्वज को खुले में और लोगों के घरों या भवनों पर दिन-रात फहराया जा सके.
लोगों से की अपील
सीएम योगी ने बाद में एक वीडियो मैसेज में लोगों से भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की "एक भारत श्रेष्ठ भारत" बनाने की प्रतिज्ञा का हिस्सा बनने की अपील की.
उन्होंने कहा कि भारत की भव्यता, मर्यादा और गौरव का प्रतीक तिरंगा यहां की जनता के शौर्य और बलिदान के साथ-साथ शांति को भी दर्शाता है.