उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की. योगी दिवाली के मौके पर मुलायम सिंह यादव को बधाई देने पहुंचे, इस दौरान राज्य के पूर्व मंत्री और मुलायम के भाई शिवपाल यादव भी मौजूद थे. यूपी सीएम ने इस दौरान मुलायम सिंह के स्वास्थ्य का हाल भी जाना और दिवाली की शुभकामनाएं दीं. मुलायम के अलावा योगी ने पूर्व सीएम कल्याण सिंह से भी मुलाकात की.
योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले जब मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी, तब अखिलेश यादव भी उनके साथ थे. लेकिन इस बार अखिलेश मौजूद नहीं रहे.
गौरतलब है कि चुनाव के दौरान दोनों पार्टियों के बीच तल्खी से इतर ये एक शिष्टाचार मुलाकात भी चर्चा का विषय बनी रही. विधानसभा चुनाव के वक्त कई बार ये अटकलें चलती रहीं कि शिवपाल यादव अपनी नई पार्टी के साथ भारतीय जनता पार्टी के साथ जा सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. शिवपाल की पार्टी ने अकेले ही चुनाव लड़ा था.
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी से उनके लखनऊ स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की व उनका कुशलक्षेम पूछा।
मुख्यमंत्री जी ने उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं एवं उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना भी की। pic.twitter.com/hk661cvgFQ
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) October 30, 2019
कल्याण सिंह से भी मिले योगी
मुलायम सिंह के अलावा योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह से भी मुलाकात की. योगी पूर्व सीएम के घर दिवाली की शुभकामनाएं देने पहुंचे थे, साथ ही उनके स्वास्थ्य का हालचाल भी लिया.
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री कल्याण सिंह जी से आज उनके लखनऊ स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट कर उनका कुशलक्षेम पूछा एवं उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं। pic.twitter.com/Qse5i4KVjW
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) October 30, 2019
आपको बता दें कि कल्याण सिंह इससे पहले राजस्थान के राज्यपाल थे, उस पद से हटने के बाद उन्होंने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली थी. अपनी इस मुलाकात के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोनों नेताओं से हालचाल पूछा.
इसे पढ़ें: 30 अक्टूबर: मुलायम ने बचा ली बाबरी लेकिन हमेशा के लिए बदल गई यूपी की सियासत!
योगी राज में भव्य हुई अयोध्या की दिवाली
हाल ही में योगी सरकार ने अयोध्या में भव्य दिवाली का आयोजन किया था, इस दौरान अयोध्या में 5.51 लाख से अधिक दीपक जलाए गए. 2017 में सत्ता में आने के बाद से ही योगी सरकार ने अयोध्या में भव्य दिवाली मनाने की परंपरा को शुरू किया, जो अभी तक जारी है.