scorecardresearch
 

यूपी: सीएमओ ने अपनी बेटी को दी महिला डॉक्टर की पोस्ट, विवाद बढ़ा तो दिया इस्तीफा

अमरोहा के अस्पताल में महिला डॉक्टर की चयन प्रक्रिया में बड़ी गड़बड़ी हुई. चयन समिति में बैठे सीएमओ ने ये पोस्ट अपनी बेटी को ही दे दी. बाद में जब मामला उठा, तो सीएमओ की बेटी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. 

Advertisement
X
सीएमओ सौभाग्य प्रकाश
सीएमओ सौभाग्य प्रकाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चयन समिति में शामिल थे सीएमओ 
  • विवाद बढ़ने पर बेटी ने दिया इस्तीफा 
  • जिलाधिकारी ने जांच के दिए आदेश 

यूपी के अमरोहा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. अमरोहा के सीएमओ ने अपनी बेटी को महिला डॉक्टर के पद पर तैनात करके चयन समिति पर ही सवालिया निशान खड़े कर दिए. फिलहाल, मामला मीडिया में आने पर सीएमओ की बेटी ने इस्तीफा दे दिया है. अमरोहा के जिलाधिकारी ने इस पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

Advertisement

यह मामला यूपी के अमरोहा जिले का है, जहां पर एक महिला डॉक्टर के चयन पर उस समय सवाल खड़ा हो गया, जब यह बात सामने आई कि चयन समिति में महिला डॉक्टर के पिता भी शामिल थे. बता दें कि महिला डॉक्टर के पिता जिले के सीएमओ हैं और चयन समिति में शामिल हैं.

विवाद बढ़ा तो दे दिया इस्तीफा
पूरा मामला मीडिया में आने के बाद महिला डॉक्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सीएमओ सौभाग्य प्रकाश ने भी अपनी बेटी के चयन का मामला कबूल किया है. सीएमओ ने अपने बचाव में दूसरा कैंडिडेट न होने पर चयन होने की बात कही है. फिलहाल जिलाधिकारी ने पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है, इसके साथ ही चयन प्रक्रिया की जांच की जा रही है.

Advertisement

ये बोले सीएमओ 
अमरोहा के सीएमओ सौभाग्य प्रकाश ने कहा कि 'सेलेक्शन कमेटी से बेटी का चयन हुआ था और कोई कैंडिडेट नहीं था. वह केवल अकेली ही कैंडिडेट थीं. तो डीएम की अध्यक्षता में वह पास भी हो गई. जब विरोध उठा तो वह रिजाइन कर के चली गई.'

डीएम ने दिए जांच के आदेश 
इस पूरे मामले में अमरोहा के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि 'प्रकरण संज्ञान में आया है, इसकी जांच कराई जाएगी. अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सीडीओ की अध्यक्षता में नियुक्ति की प्रक्रिया की गई है. जांच करके नियमों के अंतर्गत कार्रवाई करेंगे.'

(इनपुट-बीएस आर्य)

 

Advertisement
Advertisement