Lucknow Police Commissioner DK Thakur Corona Positive: कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन लगातार पैर पसार रहा है.अब देश के हर हिस्से में संक्रमण के नए मामले सामने आने लगे हैं. इसी बीच लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर कोरोना संक्रमित हो गए हैं.
पहली टेस्टिंग में कमिश्नर डीके ठाकुर पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद उनका दूसरा सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. इसकी रिपोर्ट शनिवार को आएगी. कमिश्नर के संपर्क में आए लोगों की जांच कराई जा रही है.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजिट से पहले उनकी कोरोना जांच कराई गई थी, इसमें वह पॉजिटिव पाए गए हैं. दरअसल, पीएम की यात्रा से पहले प्रोटोकॉल के तहत उनका कोविड टेस्ट हुआ था, जिसमें कमिश्नर डीके ठाकुर संक्रमित पाए गए. फिलहाल वह अपने आवास पर हैं और आइसोनेशन में हैं. एक बार फिर से दोबारा टेस्टिंग के लिए सैंपल भेजा गया है. वहीं जो लोग कमिश्नर के संपर्क में आए हैं, उन लोगों के भी नमूने लिए जा रहे हैं. ताकि ये पता चल सके कि कौन कौन पॉजिटिव हुआ है.
देश में सामने आए 32 केस
देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट और कोरोनावायरस के क्या हालात हैं, इस पर आज स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. जिसमें बताया गया कि अब तक कुल मिलाकर 59 देशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट फैल चुका है. कुल 2936 मामले सामने आ चुके हैं. 24 नवम्बर को पहला केस इस वैरिएंट का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका गोटेंग प्रांत में सामने आया था. 26 नवम्बर को उसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न WHO ने घोषित किया था. वहीं भारत में अब तक इस वैरिएंट के 32 केस सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में शुक्रवार को सात नए मामले रिपोर्ट किए गए. WHO ने ओमिक्रॉन को 'वैरिएंट ऑफ कंसर्न' घोषित किया है.