मेरठ में एक महिला से छेड़खानी के बाद सांप्रदायिक तनाव फैलने का मामला सामने आया है. कल्याण सिंह मोहल्ला में सोमवार की रात एक संप्रदाय के 4 युवकों ने दूसरे संप्रदाय की महिला के साथ छेड़खानी करने के बाद मारपीट की, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया.
दोनों संप्रदाय के युवकों की दिन में आपस में लड़ाई हो गई थी, जिसके बाद आरोपी युवक शाम को दूसरे युवक के घर पहुंच गए और युवक की बहन के साथ मारपीट की. विवाद में दो समुदायों के लोगों के जुड़े होने की वजह से इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैल गया.
पीड़िता अपने परिजनों के साथ जब थाने पहुंची, तो वहां गिरकर बेहोश गई. इसके बाद पीड़िता के परिजनों ने इलाके में हंगामा करना शुरू कर दिया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मोहल्ले में पुलिस तैनात कर दी गई है.