पाकिस्तानी हाई कमिश्नर अब्दुल बासित और कश्मीर के अलगाववादी हुर्रियत नेता शब्बीर शाह के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज करने के आदेश इलाहाबाद की सीजेएम कोर्ट ने दिए.
दरअसल, वकील सुशील कुमार मिश्रा ने जिला अदालत में याचिका दी थी कि अब्दुल बासित ने भारत सरकार के मना करने के बावजूद हुर्रियत नेता शब्बीर शाह से मुलाकात की. यह देशद्रोह का मामला है. यह देश के खिलाफ साजिश है. दोनों को तलब करके दंडित किया जाए.
जिला अदालत की सीजेएम निलिमा सिंह ने इस याचिका को मंजूर करते हुए केस दाखिल करने का निर्देश दिया. मामले की अगली सुनवाई 5 सितंबर को होगी जिस दौरान सबसे पहले याचिकाकर्ता का बयान दर्ज किया जाएगा.
आपको बता दें कि भारत ने 18 अगस्त को पाकिस्तान के साथ 25 अगस्त को इस्लामाबाद में होने वाले विदेश सचिव स्तरीय बातचीत को रद्द कर दिया था. दरअसल, भारत के विरोध जताने के बावजूद पाकिस्तानी हाई कमिश्नर ने कश्मीरी अलगाववादियों से मुलाकात की थी. जब पाकिस्तान ने हुर्रियत के नेताओं को मिलने का न्योता भेजा तो उस वक्त ही देश की विदेश सचिव सुजाता सिंह ने बासित को ऐसा नहीं करने को कहा था. इसके बावजूद अब्दुल बासित ने इन अलगाववादी नेताओं से मुलाकात की.