कांग्रेस पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के उस बयान की निंदा की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अयोध्या आंदोलन पर गर्व होना चाहिए.
शर्मिन्दा नहीं, अयोध्या आंदोलन पर गर्व करो: आडवाणी
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जीशान हैदर ने रविवार को कहा कि अगर आडवाणी को अयोध्या आंदोलन पर गर्व है तो आंदोलन के बाद देश में पैदा हुए हालात और उसमें हजारों बेकसूरों के मारे जाने पर भी गर्व होगा.
अब नहीं चलेगा BJP का अयोध्या मुद्दा: मुलायम
हैदर ने कहा कि अगर अयोध्या आंदोलन पर आडवाणी को गर्व है तो जब 5 साल के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रितक गठबंधन(एनडीए) की सरकार आई थी तो उन्होंने उस आंदोलन को क्यों बंद कर दिया?
हैदर ने कहा कि सभी लोग जानते हैं कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि यह आंदोलन वास्तव में कोई आंदोलन नहीं था, वरन धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र में वोटों के लिए ओछी राजनीति थी.
उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व धार्मिक भावनाओं को भड़का कर वोटों की राजनीति के लिए आडवाणी हमेशा से जाने जाते रहे हैं.