scorecardresearch
 

'27 साल यूपी बेहाल' के नारे के साथ शीला दीक्षित और राज बब्बर की यात्रा शुरू

यात्रा की टीमों को हरी झंडी दिखाने से पहले गुलाम नबी आजाद की दावा किया कि इस बार कांग्रेस पार्टी यूपी में संख्या बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि सरकार बनाने के लिए लड़ रही है. गुलाम नबी आजाद से कहा कि यूपी की जनता अब किसी पार्टी की गुंडागर्दी किसी के परिवारवाद और किसी के सांप्रदायिक नीतियों से तंग आ चुकी है और कांग्रेस को चुनने का मन बना चुकी है.

Advertisement
X
यूपी में कांग्रेस की सीएम पद की उम्मीदवार शीला दीक्ष‍ित
यूपी में कांग्रेस की सीएम पद की उम्मीदवार शीला दीक्ष‍ित

Advertisement

'27 साल यूपी बेहाल' के नारे को लेकर कांग्रेस अब प्रदेश के कोने-कोने में जा रही है. कांग्रेस की रणनीति है कि‍ पार्टी के जाने-माने चेहरों को लेकर लोगों के बीच जाया जाए और उन्हें यह समझाया जाए कि किस तरह पिछले 27 सालों में बीजेपी, समाजवादी पार्टी और बीएसपी ने मिलकर यूपी को बर्बाद कर दिया है. इसी चुनावी अभियान के तहत शनिवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने दो टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इन दोनों टीमों में नेता बसों में बैठकर कई जिलों का दौरा करेंगे. पहली टीम का नेतृत्व शीला दीक्षित और दूसरी टीम का नेतृत्व राज बब्बर कर रहे हैं. शीला दीक्षित को कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है तो राज बब्बर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. शीला दीक्षित की टीम लखनऊ से बाराबंकी होते हुए बहराइच तक जाएगी.

Advertisement

राज बब्बर लखनऊ से फैजाबाद सुल्तानपुर होते हुए अमेठी तक जाएंगे. इन दोनों टीमों में राज बब्बर और शीला दीक्षित के अलावा संजय सिंह, श्रीप्रकाश जायसवाल, रीता बहुगुणा जोशी, भगवती प्रसाद चौधरी, प्रमोद तिवारी, सलमान खुर्शीद, पीएल पुनिया और राजा रामपाल आदि नेता शामिल होंगे.

यूपी की जनता कांग्रेस को चुनने का मन बना चुकी है: आजाद
यात्रा की टीमों को हरी झंडी दिखाने से पहले गुलाम नबी आजाद की दावा किया कि इस बार कांग्रेस पार्टी यूपी में संख्या बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि सरकार बनाने के लिए लड़ रही है. गुलाम नबी आजाद से कहा कि यूपी की जनता अब किसी पार्टी की गुंडागर्दी किसी के परिवारवाद और किसी के सांप्रदायिक नीतियों से तंग आ चुकी है और कांग्रेस को चुनने का मन बना चुकी है.

27 साल यूपी बेहाल के नारे के साथ कांग्रेस पार्टी अपनी बदलाव यात्रा का अगला चरण 21 सितंबर से 9 अक्टूबर तक चलाएगी.

Advertisement
Advertisement