scorecardresearch
 

कांग्रेस ने भी काटा ‘गुलाबी गैंग’ से बर्खास्त संपत का टिकट

बुंदेलखंड के दबंग महिला संगठन ‘गुलाबी गैंग’ की कमांडर पद से बर्खास्त संपत पाल को कांग्रेस ने भी दरकिनार कर दिया है. पार्टी ने बांदा सीट से संपत के बजाय विधायक विवेक सिंह को लोकसभा का टिकट थमा दिया है.

Advertisement
X
संपत पाल
संपत पाल

बुंदेलखंड के दबंग महिला संगठन ‘गुलाबी गैंग’ की कमांडर पद से बर्खास्त संपत पाल को कांग्रेस ने भी दरकिनार कर दिया है. पार्टी ने बांदा सीट से संपत के बजाय विधायक विवेक सिंह को लोकसभा का टिकट थमा दिया है.

Advertisement

गुलाबी गैंग की शोहरत देश ही नहीं, सरहद पार भी है. इसकी आक्रामक शैली से अधिकारी और राजनीतिक दल के लोग भी सकते में थे. गुलाबी गैंग के थीम पर ही ‘गुलाब गैंग’ फिल्म बनी है. इस संगठन की ताकत को भांपकर पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गैंग की कमांडर रहीं संपत पाल को मऊ-मानिकपुर सीट से बिन मांगे टिकट दे दिया था.

लोकसभा चुनाव में भी संपत बांदा लोकसभा सीट से टिकट की प्रबल दावेदार थीं, लेकिन इसी बीच गुलाबी गैंग की महिलाओं ने 2 मार्च को हुई आमसभा की बैठक में उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. संपत की बर्खास्तगी का सीधा असर यह हुआ कि कांग्रेस ने संपत से किनारा कर बांदा सीट से अपने सदर विधायक विवेक सिंह को टिकट थमा दिया.

Advertisement

अब तक कांग्रेस के प्रदेश सचिव साकेत बिहारी मिश्र का दावा था कि बांदा सीट से संपत पाल का टिकट लगभग तय है. लेकिन शनिवार को 149 उम्मीदवारों की सूची में बांदा सदर से विधायक विवेक सिंह का नाम देखकर उनका भी स्वर बदल गया. साकेत बिहारी ने रविवार को कहा, ‘पार्टी हाई कमान ने जो फैसला लिया है, वह सही है.’ वह कहते हैं कि गुलाबी गैंग से बर्खास्तगी की वजह से संपत का टिकट कटा है.

इधर संपत भी टिकट न मिलने से बौखलाई हुई हैं. उनसे जब इस मसले पर बात की गई तो वह उखड़ गईं और बोलीं, ‘मीडिया ने भी मेरे विरोधी गुट से हाथ मिला लिया था, मीडिया की खबरों की वजह से मेरा टिकट कटा है.’ संपत यह भी कहती हैं कि अपने को गैंग का संयोजक बताने वाले जयप्रकाश शिवहरे ने कभी उनके साथ काम नहीं किया और झूठी शोहरत हासिल करने के लिए आमसभा की कथित बैठक में उनकी बर्खास्तगी करवाई है.

वहीं, जयप्रकाश का कहना है, ‘संपत खुदगर्ज महिला हैं और झूठ बहुत बोलती हैं.’ मामला कुछ भी हो, मगर यह तल्ख सच्चाई है कि जिस महिला संगठन ने संपत को फर्श से अर्श तक पहुंचाया, उसी ने एक झटके में उन्हें आसमान से धरती पर ला दिया. संपत पाल टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन-3 में भी देखी गई थीं.

Advertisement
Advertisement