उत्तर प्रदेश में बिजली दरों में की गई वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में शनिवार को धरना-प्रदर्शन कर बढ़ी बिजली दरें तत्काल वापस लेने की मांग की.
कांग्रेस द्वारा जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन कर बिजली दर वृद्धि को राज्य सरकार द्वारा तत्काल वापस लिए जाने एवं बिजली की आपूर्ति सुचारु रूप से शहरों व गांवों में सुनिश्चित कराए जाने के संबंध में जिलाधिकारियों के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा.
एटा में धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री ने कहा कि बिजली कटौती से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, लेकिन बिजली व्यवस्था सुचारु करने के बजाय सपा सरकार बिजली के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर रही है जो प्रदेश की आवाम के साथ बहुत बड़ा धोखा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बिजली की कमी एवं दर वृद्धि के खिलाफ लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी.
खत्री ने कहा कि बिजली दर वृद्धि के विरोध में 11 जून तक कांग्रेस की सभी जिला एवं शहर इकाइयों द्वारा किसी एक दिन राज्य सरकार के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया जाना है.