scorecardresearch
 

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई भंग

लोकसभा चुनावों में मिली भारी पराजय के बाद पहली प्रमुख कार्रवाई के तहत कांग्रेस ने आज राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश की राज्य इकाई को भंग कर दिया.

Advertisement
X

लोकसभा चुनावों में मिली भारी पराजय के बाद पहली प्रमुख कार्रवाई के तहत कांग्रेस ने आज राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश की राज्य इकाई को भंग कर दिया.

Advertisement

कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पार्टी की सभी राज्य, जिला एवं प्रखंड समितियां भंग कर दी गयी हैं. उन्होंने हालांकि कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख निर्मल खत्री अपने पद पर बने रहेंगे.

कांग्रेस में यह आम प्रचलन है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तब तक बने रहते हैं जब तक कि नए अध्यक्ष की घोषणा नहीं हो जाती. उत्तर प्रदेश में हाल के लोकसभा चुनाव में पार्टी को भारी पराजय का सामना करना पड़ा और 80 लोकसभा सीटों में से वह सिर्फ दो सीटें बचा सकी और वह भी रायबरेली और अमेठी.

पिछले लोकसभा चुनाव में इस राज्य से कांग्रेस को 22 सीटें हासिल हुई थी हालांकि इसके तीन साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में उसका करीब सफाया हो गया.

Advertisement
Advertisement