केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत गांधी-नेहरू परिवार पर हमला करते हुए कहा कि अब तक कोरे वादे स्वीकार करती रही अमेठी की जनता अब विकास के दीदार करेगी.
स्मृति ने अमेठी संसदीय क्षेत्र में आने वाले रायबरेली जिले के सलोन कस्बे में आयोजित सभा में राहुल और नेहरू-गांधी परिवार पर अप्रत्यक्ष हमला करते हुए कहा, 'नाना कह गए, नानी कह गईं और राहुल भी वादा कर रहे हैं. वे सभी वादा करते चले आए, लेकिन यहां के लोगों को रेलवे लाइन के दर्शन नहीं हुए. अब इस पर जल्द काम शुरू होगा.'
पिछले लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल को कड़ी टक्कर देने वाली स्मृति ने सलोन के पांच हजार तथा समूचे अमेठी के कुल 25 हजार लोगों की प्रधानमंत्री जन-धन बीमा योजना के तहत एक साल की किस्त खुद जमा की. उन्होंने दीपावली के पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं समेत 25 हजार महिलाओं को जन-धन बीमा योजना के तहत जोड़ने तथा उसकी पहली किस्त अपने पास से देने का ऐलान किया.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गत 12 मई को वह जब अमेठी आई थीं, तो किसानों ने उन्हें खाद की समस्या बताई थी, जिसके बाद खाद उपलब्ध कराई गई. स्मृति का यह कार्यक्रम पहले नवीन मण्डी स्थल पर होना था, लेकिन प्रशासन के अनुमति नहीं देने पर उसे जनता कोल्ड स्टोरेज परिसर में आयोजित कराया गया.
मंच से उतरते वक्त पत्रकारों द्वारा इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'प्रदेश सरकार और अमेठी के सांसद हमारी सक्रियता से घबराए हुए हैं.'
इनपुट: भाषा