scorecardresearch
 

प्रियंका गांधी के जन्मदिन पर AAP को चुनौती देगी कांग्रेस

अमेठी में आम आदमी पार्टी (AAP) की लगातार बढ़ रही सक्रियता को कांग्रेस हल्के में नहीं ले रही है. कांग्रेस एक ओर बूथ स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने में जुट गई है, दूसरी ओर यूपीए सरकार की प्रमुख उपलब्धियों को प्रचारित करने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है.

Advertisement
X
प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)
प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)

अमेठी में आम आदमी पार्टी (AAP) की लगातार बढ़ रही सक्रियता को कांग्रेस हल्के में नहीं ले रही है. कांग्रेस एक ओर बूथ स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने में जुट गई है, दूसरी ओर यूपीए सरकार की प्रमुख उपलब्धियों को प्रचारित करने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है.

Advertisement

अमेठी में AAP से निपटने के लिए कांग्रेस ने एक तरफ पूरे इलाके में केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान करती हुई बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगाई हैं, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ता वॉल पेंटिंग के जरिए भी पार्टी की नीतियों का प्रचार कर रहे हैं. ऐसी सतर्कता भरी राजनैतिक कवायद कांग्रेस ने पहने कभी नहीं की थी.

यह पूरी तैयारी आगामी 12 जनवरी को प्रियंका गांधी के जन्मदिन को रायबरेली व अमेठी संसदीय क्षेत्र में न्याय पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कराने को लेकर की जा रही है. 12 जनवरी को कुमार विश्वास अमेठी आ रहे हैं. संभवत: इसी दिन AAP की ओर से वे अमेठी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे. AAP के कार्यकर्ता पूरे अमेठी संसदीय क्षेत्र में इस रैली को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे और लोगों से शामिल होने को कह रहे है.

Advertisement

इसका जवाब देने के लिए कांग्रेस ने प्रियंका गांधी के जन्मदिन के बहाने पूरे संसदीय क्षेत्र में अपना प्रभाव कायम रखने की योजना बनाई है. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्र के मुताबिक 12 जनवरी को प्रियंका गांधी का जन्मदिन पूरे संसदीय क्षेत्र में उत्साहपूर्वक मनाएगा. न्याय पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित होंगे. पार्टी वर्कर इस दिन लोकपाल बिल, खाद्य सुरक्षा बिल समेत तमाम उपलब्धियों को आम जन तक जाकर बताएंगे. AAP के जिलाध्यक्ष हनुमान सिंह का दावा है कि कुमार विश्वास पर अमेठी की जनता विश्वास जताती दिखने लगी है. आम आदमी के लिए तो यहां के सांसद राहुल गांधी ने कुछ नहीं किया है.

Advertisement
Advertisement