scorecardresearch
 

आनंद शर्मा बोले- मोदी जी ये जश्न मनाने का नहीं, जवाब देने का समय है

मोदी सरकार के दो साल के जश्न पर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री को घेरा. शर्मा ने लखनऊ में कहा कि मोदी जी ये जश्न का नहीं, जवाब देने का समय है.

Advertisement
X

Advertisement

मोदी सरकार के दो साल के जश्न पर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने प्रधानमंत्री को घेरा. शर्मा ने लखनऊ में कहा कि मोदी जी ये जश्न का नहीं, जवाब देने का समय है.

आनंद शर्मा ने कहा, 'ऐसा दिखाया गया कि मोदी सरकार खरी उतरी. मोदी ने कहा वो विकास कर रहे हैं और विरोधी विरोध कर रहे हैं. बीजेपी की सरकार के दावे गलत हैं. कई वादे गए गए थे. किसान को खुशहाल करेंगे, लेकिन मोदी की कथनी और करनी में अंतर है.'

'बीजेपी आत्मचिंतन करे'
कांग्रेस नेता ने पूछा, मोदी जी कहते हैं कि देश में 4 लाख रोजगार पैदा किए, वे नाम और जिला बताएं, कहां-किसको नौकरियां मिलीं? उन्होंने कहा कि देश में निवेश की दर नीचे गिरी है। निवेश नहीं होगा तो रोजगार कैसे पैदा होगा. अगर निवेश गिर गया, निर्याता कम हो गया तो लाखों लोग बेरोजगार होंगे. बीजेपी आत्मचिंतन करे कि देश पहले कहां था और अब कहां है.

Advertisement

'मोदी ने देश से जो वादे किए थे, वो पूरे करें'
आनंद शर्मा ने कहा कि जश्न मनाकर जनता का पैसा बर्बाद करने के बजाय किसानों का कर्ज माफ करो. उन्होंने कहा, 'मोदी प्रचारक और पर्यटक के लिबास को उतारकर पीएम के लिबास में आएं. 200 रुपये दाल बिक रही है किसके अच्छे दिन आए? निर्मल भारत को स्वच्छ भारत अभियान कर दिया। मोदी कथनी-करनी में अंतर समझे. देश से जो वादे किए थे, वो पूरे करें.

Advertisement
Advertisement