लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल के लिए जाली नोटों की तस्करी के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने कांग्रेस नेता दिनेश सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार हुए कैरियर बजरंगी उर्फ दीपक राय से रिमांड के दौरान मिली जानकारी के बाद यह गिरफ्तारी की है.
पुलिस के मुताबिक दिनेश के जरिए ही बजरंगी शहर में 50 लाख रुपये के जाली नोटों की सप्लाई कर चुका था. जबकि चुनाव के दौरान 50 लाख रुपये के जाली नोटों की सप्लाई होनी थी. एसएसपी प्रवीण कुमार के मुताबिक बजरंगी उर्फ दीपक राय को महानगर पुलिस जिला जेल से शुक्रवार सुबह पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर आई.
पूछताछ में बजरंगी ने कई राजफाश किए हैं. उसने कबूल किया है कि इससे पहले वह दिनेश के जरिये दो सफेदपोश, डेंटिस्ट समेत कई लोगों को करीब 50 लाख रुपये के जाली नोट सप्लाई कर चुका है. चुनाव के दौरान 50 लाख रुपये के जाली नोटों की और सप्लाई करनी थी.
दिनेश का जाली नोटों की सप्लाई में रोल सामने आने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मूल रूप से गोंडा के गोहरनपुरवा और हाल पता विकासनगर सेक्टर-5 निवासी दिनेश के जेब से लखनऊ की शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री का विजिटिंग कार्ड भी मिला. पुलिस ने उसका सेलफोन भी कब्जे में ले लिया है.
पुलिस इसी इलाके के रहने वाले डेंटिस्ट के खिलाफ सुबूत जुटा रही है. उधर, कांग्रेस ने दिनेश नाम के किसी शख्स के पदाधिकारी होने से इनकार किया है.