बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने देश की समस्याओं के लिये जहां कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया, वहीं उतर प्रदेश में किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान न होने के लिये अखिलेश सरकार को कोसा.
राजनाथ सिंह बीजेपी के विधायक मण्डल दल के नेता हुकुम सिंह द्वारा नकुड में आयोजित एक विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे.
राजनाथ सिंह ने कहा कि आजादी के बाद 54 वर्ष तक केन्द्र में काग्रेस ने राज किया है और इस अवधि में देश की जो स्थिति है वह सबके सामने है. यूपीए सरकार की कमान कमजोर हाथों में है. इस सरकार के शासन काल में सीमाएं असुरक्षित हैं.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जैसा छोटा देश भारत को आंख दिखाने की हिमाकत कर रहा है, उसके सैनिक भारतीय सीमा में घुसकर भारतीय सैनिकों के सिर काटकर ले जाते हैं.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि एसपी और बीएसपी केन्द्र के पापों में बराबर के भागीदार हैं. उतर प्रदेश में दोनों दल आपस में लड़ते हैं, किन्तु केन्द्र में दोनों कांग्रेस का समर्थन करते हैं. केन्द्र सरकार अल्पमत में है. उसे एसपी-बीएसपी के अलावा सीबीआई चला रही है.