कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह ने शनिवार को कृषि कानूनों पर दिए बयान को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधा. अदिति सिंह ने कहा, प्रियंका गांधी के पास मुद्दों का आभाव है.
अदिति सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, जब कृषि बिल आए थे, तब प्रियंका गांधी को परेशानी थी. अब जब कृषि कानून वापस ले लिए गए हैं, तब भी उन्हें परेशानी है. वे आखिर चाहती क्या हैं? उन्होंने साफ साफ कहना चाहिए. वे सिर्फ मामले पर राजनीति कर रही हैं. उनके पास मुद्दों की कमी है.
प्रियंका ने कृषि कानूनों को लेकर साधा था निशाना
पीएम मोदी ने शुक्रवार को कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था. इसके बाद प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है लेकिन साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर लखीमपुर खीरी कांड में पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की भी है.
लखीमरपुर पीड़ितों को न्याय दिलाएं
प्रियंका ने लखीमपुर कांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे को बचाने और राजनीतिक संरक्षण देने का आरोप लगाया है. प्रियंका ने पत्र में लिखा, आप देश के प्रधानमंत्री हैं, आप देश के किसानों के प्रति अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह से समझते होंगे. हर देशवासी के लिए न्याय सुनिश्चित करना प्रधानमंत्री का कर्तव्य ही नहीं, उनका नैतिक दायित्व होता है.
प्रियंका ने कहा, कल देशवासियों को सम्बोधित करते हुए आपने कहा कि सच्चे मन और पवित्र ह्रदय से किसानों के हित को देखते हुए कृषि क़ानूनों को वापस लेने का अभूतपूर्व निर्णय लिया गया है. आपने यह भी कहा कि देश के किसानों के प्रति आप नेकनीयत रखते हैं. यदि यह सत्य है तो लखीमपुर किसान नरसंहार मामले में पीड़ितों को न्याय दिलवाना भी आपके लिए सर्वोपरि होना चाहिए.