scorecardresearch
 

अदिति सिंह बोलीं-रायबरेली मेरी जान, शादी के बाद भी छोड़ने का सवाल ही नहीं

अदिति सिंह ने अपनी शादी की खबरों की पुष्टि करते हुए कहा कि यह शादी उनके पिता ने तय की थी. अदिति और अंगद दोनों के ही परिवार दशकों से राजनीति में हैं. जितने समय से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह का परिवार राजनीति में है, लगभग उतने ही समय से अंगद सैनी का परिवार भी पंजाब की राजनीति में सक्रिय है.

Advertisement
X
रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह
रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह

Advertisement

  • सोनिया के संसदीय क्षेत्र रायबरेली से विधायक हैं अदिति सिंह
  • शादी के बाद भी रायबरेली से राजनीतिक रूप से जुड़ी रहेंगी MLA

उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह इसी हफ्ते पंजाब के कांग्रेस विधायक अंगद सैनी के साथ सात फेरे लेने वाली हैं. राजनीतिक हलकों की बड़ी शादियों में शुमार यह शादी 21 नवंबर को दिल्ली में होगी. इसके बाद 23 नवंबर को रिसेप्शन रखा गया है. साथ ही उन्होंने साफ किया कि शादी के बाद भी वह राजनीतिक तौर पर रायबरेली में सक्रिय रहेंगी.

आजतक से बातचीत में खुद अदिति सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह शादी उनके पिता ने तय की थी. अदिति और अंगद दोनों के ही परिवार दशकों से राजनीति में हैं. जितने समय से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह का परिवार राजनीति में है, लगभग उतने ही समय से अंगद सैनी का परिवार भी पंजाब की राजनीति में सक्रिय है.

Advertisement

'रायबरेली मेरी जान'

शादी के बाद उत्तर प्रदेश छोड़ने के सवाल पर अदिति सिंह ने कहा कि अंगद और हम एक-दूसरे को समझते हैं, इसलिए मेरा अपना क्षेत्र छोड़ना या उत्तर प्रदेश छोड़ने का कोई सवाल ही नहीं है. रायबरेली मेरी जान है, यहां के लोग हमारे और यहां की सियासत मेरी है, इसलिए यह मैं कतई नहीं छोड़ूंगी ना ही मेरे पति अपनी सियासत वहां से छोड़ेंगे.

aditi-1_111819030039.jpg

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि शादी के बाद वह करियर कहां बनाएगी, हमेशा लड़की से ही यह क्यों सवाल होता है. मेरे लिए कहीं भी जाकर चुनाव जीतने का सवाल नहीं है. यह दिलों से जुड़ाव का मामला है. मेरी नजर में रायबरेली से जुड़ा लगाव है. रायबरेली में मेरे लोग हैं, मैं यहां से विधायक हूं, मेरे कार्यकर्ता यहां पर हैं. रायबरेली और यूपी छोड़ने का कोई सवाल ही नहीं है. मेरा दिल वहां से जुड़ा हुआ है. अंगद के लिए पंजाब छोड़ने का कोई सवाल ही नहीं है. हम लोग अपनी-अपनी जगह सियासत करेंगे.

हमारे बीच कोई अफेयर नहींः अदिति

उन्होंने यह भी कहा कि मेरी तरफ से शादी में बहुत ज्यादा लोगों को निमंत्रण नहीं है. बहुत छोटे ग्रुप को ही मैंने बुलाया है, हां. अंगद की तरफ से जरूर रिसेप्शन बड़ा हो रहा है.

Advertisement

अदिति ने अपनी शादी की तैयारियों के बारे में बताया कि उनकी शादी उनके पिताजी (अखिलेश सिंह) ने तय की थी. अदिति ने आगे बताया कि अंगद सैनी से यह शादी परिवार के सदस्यों ने तय की, लेकिन पिछले 1 सालों से हम दोनों को जानने का मौका मिला है. अंगद जो कि पंजाब के नवापुर से विधायक हैं और वह भी पहली बार चुनाव जीतने वाले सबसे कम उम्र के विधायक हैं तो हम दोनों खुश हैं.

अंगद सैनी के साथ अफेयर होने की बात पर अदिति सिंह ने कहा कि हमारे बीच किसी तरह का कोई अफेयर नहीं था. लेकिन सगाई के बाद से हम दोनों की बातचीत शुरू हुई है और एक-दूसरे को जानने का मौका मिला है.

पिता ने कहा था-रुकनी नहीं चाहिए शादी

अपने पिता को याद करते हुए अदिति सिंह ने कहा कि मेरे पिताजी ने ही शादी की तारीख तय की थी, इसलिए उनकी मृत्यु के 3 महीने के अंदर ही शादी कर रही हूं क्योंकि उन्होंने आखिरी सांस लेने के पहले यह कहा था कि शादी रुकनी नहीं चाहिए. इसलिए बेहद साधारण माहौल में हम शादी कर रहे हैं.

राहुल गांधी से शादी की अफवाह

विधायक अदिति सिंह कांग्रेस के बाहुबली नेता रहे अखिलेश सिंह की बेटी हैं. कुछ समय पहले वो तब सुर्खियों में आई थीं, जब राहुल गांधी के साथ उनकी सगाई की अफवाह फैली थी. इसके बाद अदिति सिंह को राहुल गांधी के साथ सगाई की खबरों का खंडन करना पड़ा था और उनको अपना भाई बताया था.

Advertisement

अदिति सिंह ने कहा था कि राहुल उनके भाई जैसे हैं, वो उनको राखी बांधती हैं. अदिति सिंह सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली से विधायक हैं.

Advertisement
Advertisement