लखनऊ में कांग्रेस पार्टी की विधायक रीता बहुगुणा जोशी को मोबाइल के जरिये अज्ञात लोगों द्वारा धमकी मिल रही है. साथ ही सोशल मीडिया के जरिये भी उन्हें धमकाया जा रहा है. जिसके बाद रीता जोशी ने हजरतगंज के साइबर सेल में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. फोन करने वाला रीता को हिंदू विरोधी बताता है.
पांच हजार कॉल आ चुकी हैं अब तक
लखनऊ में सदर कैंट से कांग्रेस पार्टी की विधायक रीता बहुगुणा जोशी इन दिनों काफी परेशान है. उनकी परेशानी का सबब है. उनके मोबाइल फोन पर आने वाले सैकड़ों कॉल्स. रीता जोशी की माने तो पिछले दस दिनों से उनके मोबाइल फोन पर पांच हजार से अधिक काले आ चुकी हैं. जो प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश से की जा रही है.
हिंदू विरोधी बताता है फोन करने वाला
रीता का कहना है कि फोन पर उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही हैं. उन्हें हिंदू विरोधी बताकर लगातार उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. इसके साथ ही व्हाट्सएप और फेसबुक पर एक गलत पोस्ट किया गया है. जिसमे उनकी फोटो भी लगाई गई है. और मोबाइल नंबर भी डाला गया है. इस पोस्ट में हिंदू विरोधी बातें लिखी गई हैं. रीता का आरोप है कि सुंयोजित ढंग से राजनैतिक षड्यंत्र के तहत उनके खिलाफ साजिश की जा रही है और उन्हें हिंदू विरोधी बता प्रताड़ित किया जा रहा है. रीता ने इस मामले में शुक्रवार को हजरतगंज में साइबरसेल में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है और पुलिस से आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग भी की है.
क्या कहना है पुलिस का
क्षेत्राधिकारी हजरतगंज अशोक वर्मा ने बताया कि रीता जोशी की शिकायत के बाद पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है पुलिस मामले की जांच के बाद आरोपियों की गिरफ़्तारी का दावा भी कर रही है.