यूपी के सुल्तानपुर से कांग्रेस सांसद संजय सिंह की बीजेपी से बढ़ती नजदीकियों की चर्चाओं के बीच अपने जन्मदिन के मौके पर आयोजित समारोह में बीजेपी नेताओं के साथ मंच साझा किया और संकेत दिया कि वो आगामी लोकसभा चुनाव बीजेपी के टिकट पर राहुल के खिलाफ लड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही स्थितियां बिल्कुल साफ हो जाएंगी.
संजय सिंह ने राम नगर में अपने जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में संवाददाताओं से बातचीत में बीजेपी से नजदीकियां बढ़ने के सवाल पर कहा, ‘मैंने राजनीति से संन्यास नहीं लिया है. राजनीतिक दलों की लोकसभा चुनाव की सूची जारी होते ही सबकुछ साफ हो जाएगा.’
उन्होंने कहा, ‘संजय सिंह को खरीदा नहीं जा सकता है. भविष्य में अमेठी और यहां की जनता के लिये जो भी जरूरी हो, फैसला लूंगा.’
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सिंह ने कहा कि अमेठी ने समय-समय पर बाहरी लोगों को चुनाव में नकारकर उन्हें सबक सिखाया है. अमेठी में तो उत्तर प्रदेश से भी बाहर के लोग जमा हैं.
कार्यक्रम में मंच पर बड़ी संख्या में बीजेपी नेता और पूर्व विधायक तेजभान सिंह भी मौजूद थे. इस बारे में सवाल किये जाने पर सिंह ने कहा कि यह गैर राजनीतिक मंच था.