आम चुनाव के महासमर को फतह करने के लिए यूपी कांग्रेस ने बूथ नेटवर्क मजबूत करने की जिम्मेदारी अब यूथ को सौंपने की कवायद तेज कर दी है. पार्टी पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के फरमान को अमली जामा पहनाने और वोटरों में जमीनी पकड़ मजबूत करने का खाका भी तैयार कर लिया है.
इस अहम पहल का एलान प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री और राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री 14 और 15 फरवरी को लखनऊ में करेंगे. दरअसल, पार्टी नेताओं का मानना है कि सियासी विरोधियों की तुलना में पार्टी के युवा और महिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता किसी न किसी वजह से विशेष मौके को भुनाने में फिसड्डी साबित हो रहे हैं. ऐसे में संगठन से जुड़े युवाओं और महिलाओं को सक्रिय करने की जिम्मेदारी अब नव गठित प्रदेश कमेटी के पदाधिकारियों को देने का खाका तैयार किया गया है.
योजना के तहत अब युवा कार्यकर्ताओं को बाकायदा प्रशिक्षित करने की भी तैयारी चल रही है ताकि जनता के बीच सीधे संवाद कायम किया जा सके. ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी प्रदेशस्तरीय संगठनात्मक ढांचा खड़ा करने के बाद अब विरोधियों की तैयारी से सबक लेते हुए जमीनी कील-कांटे को भी दुरुस्त करने में जुट गई है.