scorecardresearch
 

राहुल गांधी के अमेठी दौरे का आज दूसरा दिन, करेंगे किसान पंचायत

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज यहां वो किसान पंचायत करेंगे, जिसमें कई गावों के किसान हिस्सा लेंगे.

Advertisement
X
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज यहां वो किसान पंचायत करेंगे, जिसमें कई गावों के किसान हिस्सा लेंगे.

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष किसानों को केंद्र की मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों के बारे में बताएंगे. मोदी सरकार द्वारा किसानों के हित में फसल खरीद का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने के बावजूद राहुल गांधी इसके दूरगामी परिणामों के बारे में किसानों को समझाने की कोशिश करेंगे.

राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव में किसानों की समस्या, बेरोजगारी और मंहगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने की योजना बनाई है. उनके इस दौरे को लोकसभा चुनाव की तैयारी माना जा रहा है. इस कड़ी में बुधवार को राहुल गांधी ने अमेठी में ‘शक्ति’ ऐप भी लॉन्च किया, जिसके जरिए कांग्रेस कार्यकर्ता सीधे पार्टी के बडे़ पदाधिकारियों तक अपनी बात पहुंचा पाएंगे.

Advertisement

इस ऐप के माध्यम से कांग्रेस ने बूथ लेवल तक कार्यकर्ताओं का डेटा बैक बनाने की योजना भी बनाई है. गुरुवार को अमेठी यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी कुछ और गांवों में पैदल यात्रा करेंगे और किसानों व ग्रामीणों से संपर्क साधेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष अपनी यात्रा के दौरान शहीद के घर श्रद्धांजलि देने भी जाएंगे.

राहुल गांधी का मोदी सरकार और RSS पर हमला

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने अमेठी दौरे के पहले दिन की शुरुआत मोदी सरकार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर निशाना साधते हुए की. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि RSS के नेता महात्मा गांधी की बात करते हैं, लेकिन नाथूराम गोडसे को आदर्श मानते हैं.

पार्टी की सोशल मीडिया टीम को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘आरएसएस का देश की आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं रहा है. आरएसएस इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेशकर रहा है.’

उन्होंने कहा कि आरएसएस के लोग झूठे प्रचार के आदी बन चुके हैं. महात्मा गांधी, नेहरू, इंदिरा और राजीव गांधी का देश के प्रति योगदान छिपा नहीं है.

इस दौरान राहुल गांधी ने बुलेट ट्रेन को लेकर भी पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि मोदी देश में 'बुलेट ट्रेन नहीं बल्कि मैजिक ट्रेन' चला रहे हैं, जो कभी नहीं चलेगी. जीएसटी के मसले पर राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी ने देश को बर्बादी के कगार पर खड़ा कर दिया है. मोदी ने देश के गरीबों का पैसा देश के पांच उद्योगपतियों को बांट दिया है. आम आदमी महंगाई से परेशान है.

Advertisement
Advertisement