कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को रायबरेली पहुंचीं. दोनों रायबरेली के फुरसतगंज एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से होते हुए ऊंचाहार के अरखा में पूर्व कांग्रेस विधायक अजय पाल सिंह के घर पहुंचीं और शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं. गौरतलब है कि हाल ही में अजय पाल सिंह के बेटे की मौत हुई थी.
फुरसतगंज से सीधे अजय पाल सिंह के घर गईं सोनिया-प्रियंका
अपने तय कार्यक्रम से करीब आधे घंटे लेट 3 बजे फुरसतगंज उड़ान अकादमी से सोनिया गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के लिए प्रियंका गांधी के साथ निकलीं तो रास्ते में कई जगह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय पाल सिंह के घर करीब 30 मिनट बिताने के बाद सोनिया-प्रियंका भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचीं. भुएमऊ गेस्ट हाउस में दोनों ने पदाधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
बैठक में उत्तर प्रदेश के राजनीतिक परिस्थितियों पर गहन चिंतन हुआ और आगामी अभियानों, आंदोलनों और रणनीतियों पर चर्चा हुई. संयुक्त बैठक में तय हुआ कि कांग्रेस पार्टी पूरे सूबे में किसानों के मुद्दे पर आंदोलन करेगी. बैठक में पूरे आंदोलन की रूपरेखा तय हुई.
आज रायबरेली के ऊंचाहार में पूर्व विधायक अजय पाल जी के घर जाकर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी ने, कांग्रेस महासचिव @priyankagandhi जी ने और @INCUttarPradesh के अध्यक्ष @AjayLalluINC जी ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की। श्री अजय पाल जी के पुत्र की आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। pic.twitter.com/1VKjoRMOtB
— UP Congress (@INCUttarPradesh) January 22, 2020
किसानों के मुद्दों को प्राथमिकता से उठाएगी कांग्रेस
कांग्रेस जल्द ही प्रदेश व्यापी आंदोलन की घोषणा करेगी. आंदोलन की रूपरेखा में तय हुआ कि ब्लॉक से लेकर लखनऊ तक सरकार को किसानों के बदहाली पर घेरा जाएगा. किसानों के मुद्दे पर नुक्कड़ सभा, तहसीलवार कार्यक्रम के साथ हर ब्लॉक में किसानों के घरों तक कांग्रेस के कार्यकर्ता जाकर उनकी पीड़ा सुनेंगे. इस अभियान के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों का भी घेराव करेंगे.
यूपी में किसानों से मांग पत्र भरवाएगी कांग्रेस
इस किसान आंदोलन के अंतिम चरण में लखनऊ में विशाल किसान आक्रोश मार्च भी प्रस्तावित है. इस अभियान में कांग्रेस कार्यकर्ता किसान मांग पत्र भरवा कर किसानों की समस्याओं को जमा करेंगे और किसानों के मांग पत्र को लेकर तहसील, जिला मुख्यालय और अन्य प्रशासनिक केंद्रों पर प्रदर्शन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी का आरोप- हार्दिक पटेल को परेशान कर रही है BJP
आज प्रशिक्षण का तीसरा दिन था
गौरतलब है कि रायबरेली स्थिति भुएमऊ गेस्ट हाउस में आज प्रशिक्षण का तीसरा दिन चल रहा है. प्रशिक्षण शिविर में उत्तर प्रदेश के सभी पार्टी जिलाध्यक्ष और शहर अध्यक्षों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में कांग्रेस की विचारधारा और इतिहास, राजनीतिक दर्शन, भारतीय संस्कृति और अध्यात्म पर भी गहन चर्चा हुई. जिला स्तर पर गठित होने वाली जिला कमेटी के पूरे ढांचे और उनकी जवाबदेही और जिम्मेदारी भी निर्धारित की गई.