अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर आ रहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का प्रोग्राम अब बदल गया है. वह अब यहां 27 एवं 28 मई को दो दिवसीय दौरे पर आएंगी. पहले उनका दौरा 22 और 23 मई को था.
पार्टी प्रवक्ता विनय द्विवेदी ने बताया कि सोनिया गांधी के दौरे को लेकर कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं. दो दिवसीय दौरे के दौरान वह किसानों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगी. विकास कार्यों को लेकर अनुश्रवण समिति की बैठक में भी हिस्सा लेंगी.
बताते चलें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी अभी हाल ही में अमेठी दौरे पर गए थे. वहां उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से मुलाकात की. मोदी सरकार पर अमेठी की उपेक्षा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अमेठी की कई योजनाओं के बजट में कटौती किया है.
- इनपुट IANS