कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 2 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड शो करने वाली हैं. अपने इस दौरे के दौरान वो मोदी के विकास कार्यों को देखेंगी और आगामी चुनाव में उसे मुद्दा भी बनाएंगी.
कांग्रेसी कार्यकर्ता सोनिया के इस दौरे को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं. सोनिया के इस दौरे को लेकर कार्यकर्ता भी खूब उत्साहित हैं. क्योटो की तर्ज पर वाराणसी में क्या विकास हुआ है, इसके लिए जनता के बीच जाकर उनसे बातचीत भी कर रहे हैं.
बाबा विश्वनाथ के दर्शन भी करेंगी सोनिया गांधी
कांग्रेस के यूपी उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा का कहना है कि सोनिया गांधी बनारस को अपने नजरिए से देखने के लिए आएंगी और वाराणसी को लेकर क्या वादे किए गए थे और कितने पूरे हुए हैं, इसका आकलन करेंगी. वहीं
कांग्रेस विधायक अजय राय का कहना है कि हम लोगों ने सोनिया गांधी से निवेदन किया था, जिसे स्वीकार करते हुए वो यहां आएंगी और बाबा विश्वनाथ और संकट मोचन के दर्शन भी करेंगी.
कांग्रेस में जान फूंकने की कोशिश
यूपी में अपना अस्तित्व खो चुकी कांग्रेस ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और राज बब्बर पर दांव लगाकर यूपी में एक बार फिर पार्टी में जान फूंकने की कोशिश की है. यही कारण है कि लोकसभा चुनाव में
बीजेपी से मात खाई सोनिया गांधी पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र पहुंचकर उनके विकास के वादों और दावों को परखकर जनता को एक संदेश देना चाहती हैं.
अमेठी और रायबरेली का 40 सालों का हिसाब दें सोनिया: बीजेपी
बीजेपी के स्थानीय नेताओं का कहना है कि सोनिया के इस दौरे से उनको कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. बीजेपी के विधान परिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि मोदी के विकास कार्यों का आकलन करने से बेहतर
हैं कि सोनिया गांधी पिछले 40 सालों का अमेठी और रायबरेली का हिसाब लेकर आती कि उन्होंने वहां क्या किया है.