scorecardresearch
 

आगरा में अरुण वाल्मीकि की मां और पत्नी से मिलीं प्रियंका गांधी, जाना हालचाल

कांग्रेस महासचिव प्रियंका को पिछले 17 दिनों में दूसरी बार पुलिस हिरासत में लिया गया है. इससे पहले वह लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा मामले में मृतकों के परिजनों से मिलने जाने के दौरान हिरासत में लिया गया था.

Advertisement
X
अरुण की मां और पत्नी से मुलाकात करतीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा
अरुण की मां और पत्नी से मुलाकात करतीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रियंका गांधी को पुलिस ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर रोक दिया
  • अरुण की पूछताछ के दौरान पुलिस हिरासत में मौत के बाद मामला गरमाया
  • एसएसपी आगरा ने इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi vadra) को आज बुधवार को लखनऊ पुलिस ने उस समय हिरासत में ले लिया, जब वह एक मृतक के परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए आगरा जा रही थीं, जिनकी कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. प्रियंका को पिछले 17 दिनों में दूसरी बार पुलिस हिरासत में लिया गया है. रात करीब 11 बजे वह आगरा पहुंचीं.

Advertisement

हिरासत में लिए जाने के बाद हुए हंगामे के बाद आगरा जाने की इजाजत मिलने पर प्रियंका गांधी अपने 4 लोगों के साथ अरुण के परिजनों से मिलने के लिए लखनऊ से रवाना हुईं. रात 11 बजे आगरा पहुंचने के बाद प्रियंका गांधी ने पुलिस हिरासत में मारे गए सफाईकर्मी अरुण वाल्मीकि की पत्नी और मां से मुलाकात की. परिजनों ने प्रियंका को अपने परिवार पर गुजरे कहर के बारे में जानकारी दी. 

परिजनों से मिलतीं प्रियंका गांधी वाड्रा
परिजनों से मिलतीं प्रियंका गांधी वाड्रा

इससे पहले लखनऊ पुलिस ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया गया क्योंकि सीआरपीसी की धारा 144 लागू थी. प्रियंका गांधी वाड्रा को पुलिस ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर रोक दिया क्योंकि आगरा के जिलाधिकारी ने एक शख्स की मौत के बाद किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को वहां नहीं जाने देने का निर्देश दिया है. प्रियंका को हिरासत में लिए जाने के बाद लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर भारी हंगामा मचा.

Advertisement

हालांकि कुछ समय तक हिरासत में रखे जाने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा को आगरा जाने की अनुमति दे दी गई. अनुमति मिलने के बाद वह आगरा के लिए रवाना हो गई हैं. चार लोगों को अनुमति मिली है. प्रियंका गांधी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, आचार्य प्रमोद कृष्णम और एमएलसी दीपक सिंह के साथ आगरा के लिए रवाना हो गईं. 

प्रियंका गांधी ने आजतक से खास बातचीत में कहा, 'मुझे 4 लोगों के साथ आगरा जाने की अनुमति मिल गई है. मैं पीड़ित के परिजनों से मिलूंगी.' कांग्रेस यूपी प्रभारी प्रियंका ने यह भी बताया कि हो सकता है कि बीजेपी सरकार उनकी सक्रियता के कारण डरती हो. हालांकि प्रियंका गांधी अब रिजर्व पुलिस लाइन से निकलकर आगरा के लिए रवाना हो चुकी हैं.

फिर से हिरासत में प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका को पिछले 17 दिनों में दूसरी बार पुलिस हिरासत में लिया गया है. इससे पहले वह लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा मामले में मृतकों के परिजनों से मिलने जाने के दौरान हिरासत में लिया गया था. 

एएनआई ने प्रियंका गांधी के हवाले से कहा, 'वे कहते हैं कि मैं आगरा नहीं जा सकती. मैं जहां भी जाती हूं वे मुझे रोकते हैं. क्या मुझे रेस्तरां में बैठना चाहिए? सिर्फ इसलिए कि यह उनके लिए राजनीतिक रूप से सुविधाजनक है? मैं उनसे मिलना चाहती हूं, कौन सी बड़ी बात है?' 

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- प्रियंका गांधी को पुलिस ने आगरा जाने से रोका, बोलीं- UP सरकार को किस बात का डर?

उन्होंने कहा, 'कोई मर गया है. यह कानून-व्यवस्था का मुद्दा कैसे हो सकता है? डीएम को बुलाकर पूछना चाहिए. क्या यह बहुत अधिक नहीं है कि मैं कहीं बाहर नहीं जा सकती और लखनऊ के एक गेस्ट हाउस में कैद रहूं.'

पुलिस हिरासत में मौत का आरोप

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आगरा के जगदीशपुरा थाने से 25 लाख रुपये की चोरी के आरोपी अरुण वाल्मीकि की पूछताछ के दौरान कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत हो गई. 

आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुनिराज ने बताया कि मंगलवार की रात आरोपी अरुण अचानक उस समय बीमार पड़ गया, जब चोरी के पैसे की बरामदगी के लिए उसके घर पर छापेमारी की जा रही थी. पीटीआई ने उनके हवाले से कहा, 'उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.'

पुलिस के अनुसार, अरुण थाने के "मालखाना" (एक भंडारण घर जहां पुलिस द्वारा जब्त किया गया सामान रखा जाता है) में क्लीनर का काम करता था. उसने शनिवार की रात कथित तौर पर पैसे चुरा लिए थे. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

Advertisement

आगरा में पुलिस हिरासत में हुई कथित मौत मामले में एसएसपी आगरा ने 5 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की है. एसएसपी ने एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर और तीन सिपाही को सस्पेंड कर दिया है.

एसएसपी ने कहा कि घटना में मुकदमा दर्ज और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी.
 

 

Advertisement
Advertisement