scorecardresearch
 

यूपी उपचुनाव के लिए कांग्रेस के स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट जारी, राहुल गांधी का नाम नहीं

कांग्रेस ने यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट जारी कर दी है. हालांकि, इस लिस्‍ट में पार्टी उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी का नाम नहीं है.

Advertisement
X
राहुल गांधी
राहुल गांधी

कांग्रेस ने यूपी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट जारी कर दी है. हालांकि, इस लिस्‍ट में पार्टी उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी का नाम नहीं है.

Advertisement

यूपी में 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. कांग्रेस ने इसके लिए अपने 35 प्रचारकों की सूची तैयार की है. इस लिस्‍ट में मोतीलाल वोरा, जनार्दन द्विवेदी, दिग्विजय सिंह, रीता बहुगुणा जोशी, नगमा जैसे कांग्रेस नेताओं के नाम हैं लेकिन राहुल का नाम गायब है. यानी राहुल इन उपचुनाव में प्रचार नहीं करेंगे.

कांग्रेस प्रचारकों की लिस्‍ट इस प्रकार है- मधुसूदन मिस्त्री, मोहसिना किदवई, बेनी प्रसाद वर्मा, मोती लाल वोरा, जनार्दन द्विवेदी, गुलाम नबी आजाद, दिग्विजय सिंह, निर्मल खत्री, प्रदीप माथुर, अम्मार रिजवी, संजय सिंह, सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, अविनाश पाण्डेय, प्रमोद तिवारी, रीता बहुगुणा जोशी, नसीब पठान, रामकृष्ण द्विवेदी, संजय कपूर, श्योराज जीवन बाल्मीकि, राजाराम पाल, पी.एल. पुनिया, आरपीएन सिंह, जितिन प्रसाद, राजीव शुक्ला, राजबब्बर, प्रदीप जैन आदित्य, सचिन पायलट, बेगम नूर बानो, नगमा, जुबेर खान, नसीब सिंह, प्रकाश जोशी और राना गोस्वामी.

Advertisement

हालांकि, स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट में राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी का भी नाम नहीं है. इस पर पार्टी की तरफ से सफाई आई है. यूपी कांग्रेस के नेता अखिलेश प्रताप सिंह का कहना है कि आमतौर पर विधानसभा उपचुनाव में सोनिया गांधी और राहुल गांधी प्रचार नहीं करते हैं.

Advertisement
Advertisement