scorecardresearch
 

लखनऊ में शीला-बब्बर ने दिखाई कांग्रेस की ताकत, रोड शो के दौरान हादसे में बाल-बाल बचे

रविवार को कांग्रेस ने अपनी टीम की एकता और ताकत दिखाने के लिए एक खास इंतजाम कर रखा था. नई टीम की स्वागत के लिए कांगेस के सभी संगठनों ने अपनी ताकत झोंक रखी थी.

Advertisement
X

Advertisement

उत्तर प्रदेश चुनाव कांग्रेस के लिए कितना अहम है इसकी झलक रविवार को कांग्रेस ने अपना शक्ति प्रदर्शन कर दिखाने की कोशिश की. पहली बार यूपी चुनाव के लिए चुनी गई कांग्रेस की पूरी टीम अपने मुख्यमंत्री के चेहरे शीला दीक्षित के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पर जेट एयरवेज से उतरी और एक ही बस में सवार होकर लखनऊ के सडकों पर निकल पड़ी.

सालों बाद लखनऊ में कांग्रेसियों की तादात और उत्साह दिखा जब एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में कांग्रेस समर्थक इनके स्वागत के लिए पंहुचे. भीड़ इतनी थी कि इनके उतरते ही अफरातफरी मच गई. परेशान राजबब्बर को पहले तो एक गाड़ी के छत पर चढ़ना पड़ा, जहां से बमुश्किल वो अपने कार्यकर्ताओं को संभाल सके.

ताकत दिखाने के लिए था खास इंतजाम
रविवार को कांग्रेस ने अपनी टीम की एकता और ताकत दिखाने के लिए एक खास इंतजाम कर रखा था. नई टीम की स्वागत के लिए कांगेस के सभी संगठनों ने अपनी ताकत झोंक रखी थी. यही वजह है कि इन तमाम नेताओं को एक साथ न सिर्फ लखनऊ उतारा गया है बल्कि एक बस में सवार होकर सभी नेता पार्टी ऑफिस भी पंहुचे. इस बस में आगे शीला दीक्षित और राजबब्बर के अलावा प्रमोद तिवारी बैठे थे तो पीछे की सीटों पर आरपीएन सिंह और जितिन प्रसाद थे.

Advertisement

सड़क से पार्टी ऑफिस तक धमक
कांग्रेस का प्लान था कि ताकत सड़क से लेकर उनके पार्टी मुख्यालय तक दिखाई दे. सेवा दल एनएसयूआई यूथ कांग्रेस और कांग्रेस के अलग-अलग संगठनों के हजारों की तादाद में लोग कांग्रेस की नई टीम के स्वागत में एयरपोर्ट आए थे.

ट्रक पर बना मंच टूटा
रोड शो के दौरान एक ट्रक पर बना मंच टूट गया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Advertisement
Advertisement