उत्तर प्रदेश चुनाव कांग्रेस के लिए कितना अहम है इसकी झलक रविवार को कांग्रेस ने अपना शक्ति प्रदर्शन कर दिखाने की कोशिश की. पहली बार यूपी चुनाव के लिए चुनी गई कांग्रेस की पूरी टीम अपने मुख्यमंत्री के चेहरे शीला दीक्षित के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पर जेट एयरवेज से उतरी और एक ही बस में सवार होकर लखनऊ के सडकों पर निकल पड़ी.
सालों बाद लखनऊ में कांग्रेसियों की तादात और उत्साह दिखा जब एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में कांग्रेस समर्थक इनके स्वागत के लिए पंहुचे. भीड़ इतनी थी कि इनके उतरते ही अफरातफरी मच गई. परेशान राजबब्बर को पहले तो एक गाड़ी के छत पर चढ़ना पड़ा, जहां से बमुश्किल वो अपने कार्यकर्ताओं को संभाल सके.
ताकत दिखाने के लिए था खास इंतजाम
रविवार को कांग्रेस ने अपनी टीम की एकता और ताकत दिखाने के लिए एक खास इंतजाम कर रखा था. नई टीम की स्वागत के लिए कांगेस के सभी संगठनों ने अपनी ताकत झोंक रखी थी. यही वजह है कि इन तमाम नेताओं को एक साथ न सिर्फ लखनऊ उतारा गया है बल्कि एक बस में सवार होकर सभी नेता पार्टी ऑफिस भी पंहुचे. इस बस में आगे शीला दीक्षित और राजबब्बर के अलावा प्रमोद तिवारी बैठे थे तो पीछे की सीटों पर आरपीएन सिंह और जितिन प्रसाद थे.
सड़क से पार्टी ऑफिस तक धमक
कांग्रेस का प्लान था कि ताकत सड़क से लेकर उनके पार्टी मुख्यालय तक दिखाई दे. सेवा दल एनएसयूआई यूथ कांग्रेस और कांग्रेस के अलग-अलग संगठनों के हजारों की तादाद में लोग कांग्रेस की नई टीम के स्वागत में एयरपोर्ट आए थे.
Uttar Pradesh Congress President Raj Babbar welcomed by supporters upon his arrival in Lucknow pic.twitter.com/rPw41rM8nF
— ANI UP (@ANINewsUP) July 17, 2016
ट्रक पर बना मंच टूटा
रोड शो के दौरान एक ट्रक पर बना मंच टूट गया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
Platform of a truck which was to be used by Sheila Dikshit & Raj Babbar's road show in Lucknow, breaks. No injuries reported
— ANI UP (@ANINewsUP) July 17, 2016